गोलगप्पा (Golgappa recipe in hindi)

Richa Charan Pahari
Richa Charan Pahari @R12c
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 2 कटोरीतेल
  3. 7-8आलू पीस
  4. 1 प्याज
  5. 2मिर्च
  6. 1/2 -1/2 चम्मच जीरा , मिर्च पाउडर
  7. स्वाद अनुसारचाट मसाला ,काला नमक , नमक
  8. 5-6आम
  9. 1/2 चम्मच जलजीरा पाउडर
  10. स्वाद अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सूजी को एक गमला मैं ले सूजी डालें इसको शान कर 10 मिनट छोड़ दे और गीले कपड़े से ढक के रख दे एक कढ़ाई में तेल डालें छोटे-छोटे लोई बनाकर बोले और तले सारे लोई बनाकर बेले और सबको तले हमारे गोलगप्पा तैयार है

  2. 2

    आलू को कुकर में डालें 2-3 सिटी मारे आलू सीज जय आलू को छील मैंने पहले से मटर का छोला बना रखा है उसे एक कटोरी डालें एक छोटी छोटी बारीक प्याज़ काट के डालें दो हरी मिर्च डालें जीरा पाउडर चाट मसाला नमक स्वाद अनुसार मिर्जा पाउडर सब डाल दें और अच्छे से मिक्स करना हमारा मसाला तैयार है

  3. 3

    कच्चे आम को कुकर में डालकर 3-4 सिटी मारे हमारा आम पक गया है अब हम उसके छिलके हटाएंगे पानी में इससे मिक्स कर लेंगे हम के गद्दे को और उसके बाद उसमें काला नमक नमक स्वाद अनुसार जीरा पाउडर मिर्जा पाउडर,जलजीरा पाउडर सबको अच्छे से मिक्स करें हमारा खट्टा पानी तैयार है हमारा गोलगप्पा का सारा चीज़ तैयार हैं अब हम इसे सब करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Charan Pahari
पर

Similar Recipes