तड़का (tadka recipe in Hindi)

dipi Kumari
dipi Kumari @cook_30468280

#cwkr यह रेसिपी मैंने अपने पत्ती के लिए बनाया है, इसे मैं अपनी मां से बनाना सीखा।

तड़का (tadka recipe in Hindi)

#cwkr यह रेसिपी मैंने अपने पत्ती के लिए बनाया है, इसे मैं अपनी मां से बनाना सीखा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 100 ग्राम चना दाल
  2. स्वाद अनुसारहल्दी, नमक,राई,मिर्च,
  3. आवश्यकतानुसारबारीक कटी लहसुन, मधयम साइज कटे पयाज ।
  4. 2 टमाटर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, मिक्स मसाला।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में चना दाल हल्दी नमक और पानी डालकर ढक्कन बंद करके पकने दें गे, 4 सीटी लगाकर उतार लेगें

  2. 2

    उसके बाद एक कढाई मे तेल लेगें, तेल गर्म होने के बाद उसमें राई और तेज पत्ता डालेंगे, फिर उसमें बारीक कटी मिर्च और लहसुन को डालकर भुनेगे, फिर प्याज़ डालकर कलछी से चलाएगे

  3. 3

    उसके बाद प्याज़ फ़ाई होने के बाद नमक सवादानुसार, कटी हुई टमाटर सारे मसाले मिक्स कर के भुनेगे

  4. 4

    इसके बाद सब अच्छे से भुन जाने के बाद कुकर मे जो पका चना दाल है उसे सब कढाई मे डाल कर अच्छे से मिला कर उसे थोड़ा और ढक्कन बंद करके पकने देगें

  5. 5

    इसके बाद हमारा लाजवाब तड़का तैयार है, इसे हम एक बाउल मे सरव करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
dipi Kumari
dipi Kumari @cook_30468280
पर

Similar Recipes