वेजिटेबल बिरयानी विथ फ्रूट रायता (vegetable Biryani with fruit raita recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #com
वेजिटेबल बिरयानी एक खुशबू से भरा जायकेदार व्यंजन है .जिसमें चावल और वेजिटेबल को कुछ साबुत मसालों एवं पिसे हुए मसालों के साथ दही के मिश्रण में लो फ्लेम पर पकाया जाता हैं. लो फ्लेम पर पके होने के कारण यह नेचुरल खुशबू से भरा और सुस्वादु होता है |

वेजिटेबल बिरयानी विथ फ्रूट रायता (vegetable Biryani with fruit raita recipe in hindi)

#sh #com
वेजिटेबल बिरयानी एक खुशबू से भरा जायकेदार व्यंजन है .जिसमें चावल और वेजिटेबल को कुछ साबुत मसालों एवं पिसे हुए मसालों के साथ दही के मिश्रण में लो फ्लेम पर पकाया जाता हैं. लो फ्लेम पर पके होने के कारण यह नेचुरल खुशबू से भरा और सुस्वादु होता है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 1+1/2कप बासमती चावल
  2. 3/4 कपदही
  3. 2छोटे साइज के प्याज
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1/3कपहरी मटर
  6. 1/3 कपगाजर (कटे हुए)
  7. 1टमाटर (कटा हुआ)
  8. 2 चम्मचबीन्स(कटे हुए)
  9. 2-4फूलगोभी के पीस
  10. 1 छोटा चम्मचबिरयानी मसाला
  11. 1/2छोटे चम्मच गर्म मसाला
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 1तेजपत्ता
  15. 2छोटी हरी इलायची
  16. 1बड़ी इलायची
  17. 2 टुकड़ादालचीनी
  18. 2लौंग
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1 चम्मचकेसर वाला दूध
  21. जरूरत के अनुसार पुदीना पत्ती
  22. जरूरत के अनुसार हरी धनिया
  23. 5 चम्मचघी
  24. 1 चम्मचगुलाब जल
  25. स्वाद के अनुसार नमक
  26. फ्रूट रायते की सामग्री••••••
  27. 1+1/4 कप गाढ़ी फ्रेश दही
  28. जरूरत के अनुसार अनार के दाने
  29. 1/2 स्पूनभुना पिसा जीरा
  30. 1/2 स्पूनपुदीना क्रश
  31. 1/2 स्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  32. 1 चम्मचशुगर पाउडर
  33. 1/3 स्पूनचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    वेजिटेबल बिरयानी के लिए चावल को 30 मिनट के लिए भीगा कर रख दीजिए.अब भीगे हुए चावल का पानी छान लीजिए फिर चावल में पानी, 2 छोटीइलायची,2 टुकड़ा दालचीनी, नमक और 1 चम्मच घी डाल कर 80%तक पका लीजिए. उसके बाद चित्र अनुसार अतिरिक्त पानी को छान के अलग कर लीजिये और उसमे से इलायची और दालचीनी को भी निकाल कर अलग कर दीजिए बचे हुए पानी को फेंकना नहीं है इसे बाद में उपयोग कर लीजिए.

  2. 2

    सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर काट लीजिए.

  3. 3

    दही को व्हीस्कर से फेट लीजिए फिर उसमें बताए हुए सभी मसाले और हल्का नमक डालिए.अब इसमें सभी सब्जियों को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और 30 मिनट के लिए मेरिनेट होने के लिए रख दीजिए.
    तय समय के बाद कुकर में घी डाल कर प्याज़ को गोल्डन ब्राउन होने तक भुन लीजिए.

  4. 4

    अब अदरक और लहसुन का पेस्ट डालें और उसका कच्चापन दूर होने तक फ्राई कर लें.अब चावल से निकाले हुए सभी साबुत मसालों को कुकर में पुनः डाल दीजिए और फ्राई कीजिए.अब मेरिनेट हुई सब्जियों को कुकर में डाले और लगातार चलाते रहें जिससे कि दही फटे नही.सबको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे.

  5. 5

    अब इसमें चावल डाल कर एक बराबर कर दीजिये और फिर ऊपर से 1चम्मच घी, भुना हुआ प्याज़,केसर वाला दूध,1चम्मच गुलाब जल/ केवड़ा जल, थोड़ा सा पुदीना पत्ती 1/4कप बचा हुआ पानी डाल दीजिये और ऊपर से ढक्कन लगा दीजिये.फिर एकदम लो फ्लेम पर लगभग 10 मिनट पका लीजिये फिर गैस ऑफ कर दीजिये और 10मिनट बाद ढक्कन हटा दीजिए

  6. 6

    फिर कलछी की सहायता से धीरे से नीचे की अोर से ऊपर की तरफ चलाते हुए मिक्स कर लीजिए.

  7. 7

    फ्रूट रायते के लिए •••••••
    दही को मिक्सिंग बाउल में डालकर व्हीस्कर की मदद से अच्छी तरह फेट लीजिए. अब इसमें अनार डालें और थोड़े से स्प्रिंकल करने के लिए रख लें. अब इसमें पिसी हुई शुगर, काला नमक,भुना पिसा जीरा, चिल्ली फ्लेक्स, पुदीने का क्रश आदि को डालें. रायतॎ रेडी हैं.

  8. 8

    वेजिटेबल बिरयानी के साथ सर्व के लिए पापड़ भी रोस्ट कर ले.

  9. 9

    गरमा- गरम वेजिटेबल बिरयानी फ्रूट रायते के साथ रेडी हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (77)

Smruti Shah
Smruti Shah @Smruti
Your all recipe are superb and nice photography
You are genious
I must try your recipe

Similar Recipes