वेज कोर्मा (veg korma recipe in hindi)

Veena narang
Veena narang @Veena121

वेज कोर्मा (veg korma recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  2. 1तेज पत्ता
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 कपगाजर (कट्टा हुआ)
  5. 1"अदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/2 कपआलू
  8. 2लौंग
  9. 1बड़ा प्याज़
  10. 2छोटी इलायची
  11. 1बड़ी इलायची
  12. 1 चमचजीरा
  13. 1 चमचकाली मिर्च
  14. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  15. 7-8टमाटर
  16. 2 चमचतेल
  17. 1 1 चमचनमक
  18. 1 चम्मचलहसुन-अदरक का पेस्ट
  19. 1/2 कपफ्रेंच बीन्स बारीक कटी हुईं
  20. 1/2 कपहरी मटर के दाने
  21. 1/2 कपगाजर बारीक कटी हुई
  22. कड़ी पत्तेके लिये वेजिटेबल-
  23. 1/2 कपफ़्रैंच बीन (कट्टा हुआ)
  24. 1/2 कपफूलगोभी बारीक कटी हुई
  25. 1/2 कपहरे मटर
  26. 1आलू छिला और बारीक कटा
  27. 1/2 कपदही
  28. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  29. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  30. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  31. 2 चमचखसखस
  32. 10काजू या बादाम

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कप गर्म पानी में 15 मिनट के लिए पोस्ता दाने (खस-खस) भिगो दें.

  2. 2

    आधा कप गर्म पानी में काजू भी भिगों दें.

  3. 3

    इसके बाद खस-खस और काजू का पानी निकाल दें.

  4. 4

    फिर इन्हें एक मिक्सी जार मे डालकर मिक्सर में पीस लें. 

  5. 5

    गैस पर कधै मे डीप फ्र्य करे सरि वेजिटेबल नमक डालकर ।अब गैस बंद कर दें।निकाल कर सब्जियों ।

  6. 6

    गैस पर पैन में तेल गर्म करें.

  7. 7

    इसमें तेज पत्ता और प्याज डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें. - प्याज का रंग सुनहरा हो जाए तो पैन में अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक पकाएं.

  8. 8

    अब इसमें टमाटर डालकर नर्म होने तक पकाएं. तब तक दही को अच्छी तरह फेंट लें.

  9. 9

    इसके बाद पैन में खस-खस की ग्रेवी, दही, लाल मिर्च, धनिया, हल्दी और जीरा पाउडर डालकर मिलाएं.

  10. 10

    पानी और नमक डालें. - अब सब्जी को धीमी आंच पर थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं. इसमें लगभग 8 से 10 मिनट लगेंगे।

  11. 11

    सर्व करे धनिया डालकर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena narang
Veena narang @Veena121
पर

Similar Recipes