मसाला वेज खिचड़ी(MASALA VEG KHICHDI RECIPE IN HINDI)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1/2 कटोरी मूंग छिलका दाल
  3. 2 बड़े चम्मचतेल
  4. चुटकीभर हींग
  5. 1 छोटा चम्मचजीरा
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  8. आवश्यकतानुसारगाजर बारीक कटी हुई
  9. 10-12फ्रांस बीन बारीक कटी हुई
  10. 1 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल और चावल को अच्छी तरह धोकर 10 मिनट के लिए भीगा देंगे एक कुकर में दाल,चावल,गाजर,फ्रांस बीन डालकर और 1:30 गिलास पानी डालेंगे साथ ही उसमें हल्दी और नमक डालकर उसे दो सीटी आने तक पकाएं ।दूसरी तरफ एक कढ़ाई लेंगे उसमें दो बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करेंगे तेल गर्म होने पर उसमें हींग,जीरा,बारीक कटा प्याज़ और हरी मिर्च डालकर प्याज़ को गोल्डन होने तक भू नेगे ।और उसमें एक गिलास पानी डालेंगे

  2. 2

    ज ब पानी अच्छी तरह खोलने लगे तब उसमें उबले की हुई खिचड़ी डालेंगे और उसे 4 से 5 मिनट तक पकाएगे साथ ही उसमें किचन किंग मसाला डालकर उसे 2 से 3 मिनट तक पका एंगे

  3. 3

    लीजिए स्वादिष्ट मसाला वेज खिचड़ी तैयार है यह खाने में स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes