वेज  फ्राइड  लेमन  राइस (Veg fried lemon rice recipe in hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2-4लोगो के लिए
  1. 2 कपचावल
  2. 1प्याज़ कटा हुआ
  3. 1गाजर कटी हुईं
  4. 1शिमला मिर्च कटी हुईं
  5. 1/2 कटोरीबीन्स कटी हुईं
  6. 1हरा प्याज़ कटा हुआ
  7. 4-5लौंग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 3 चम्मचनींबू का रस
  11. 3-4 चम्मच घी
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 2हरी मिर्च कटी हुईं

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    वेज फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले हम चावल को साफ कर लेंगे और उनको कुकर मे पानी डालकर 1सीटी आने तक पका लेंगे।

  2. 2

    अब हम सभी सब्जियों को काटकर रख लेंगे। गैस मे कढ़ाई रखेंगे और घी डालकर गरम करेंगे। अब इसमें हम लौंग, जीरा का तड़का लगाएंगेऔर हरी मिर्च भी डाल देंगे।

  3. 3

    अब हम इसमें सभी कटी हुईं सब्जियाँ डालकर तेज आंच मे भून लेंगे. याद रखे सब्जियाँ ज्यादा नहीं पकानी। इसमें अब हम काली मिर्च पाउडर डालकर चावल डाल देंगे और सभी को मिक्स कर लेंगे। लास्ट मे नींबू के रस डालकर मिक्स करेंगे

  4. 4

    लीजिये हमारा वेज फ्राइड लेमन राइस तैयार है। ये खाने मे बहुत ही टेस्टी होता। बच्चे भी बड़े चाव से खाते। मुझे तो ये राइस बहुत अच्छा लगता अब आप बताये आपको कैसा लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes