मिक्स वेजिटेबल दलिया पुलाव (Mix vegetable dalia pulao recipe in hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#sh
#com
बच्चों को लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बहुत ही जरूरी होता है, रोजाना से कुछ अलग लंच बनाने की कोशिश कि सभी को बहुत पसंद आई इसलिए सोंचा की आप सभी के साथ शेयर करूं।

मिक्स वेजिटेबल दलिया पुलाव (Mix vegetable dalia pulao recipe in hindi)

#sh
#com
बच्चों को लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बहुत ही जरूरी होता है, रोजाना से कुछ अलग लंच बनाने की कोशिश कि सभी को बहुत पसंद आई इसलिए सोंचा की आप सभी के साथ शेयर करूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
4  व्यक्ति
  1. 1 कटोरीदलिया
  2. 1 कटोरीपानी
  3. 1/2 कपमटर
  4. 1आलू छोटे-छोटे टुकड़े में कटा हुआ
  5. 1/2शिमला मिर्च छोटे टुकड़े में कटी हुई
  6. 1/4 कपबीन्स बारीक कटी हुई
  7. 1/4 कपगाजर बारीक कटी हुई
  8. 1प्याज बारीक कटी हुई
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 2कली लहसुन की बारीक कटी हुई
  11. 1/4 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  12. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  13. 2 बड़े चम्मचतेल
  14. 1 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    दलिया पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले हम एक कढ़ाही को गैस पर रख कर धीमी आंच पर हम दलिया को भून लेंगे।

  2. 2

    फिर हम सभी सब्जियों को धोकर साफ कर लेंगे और काट कर और छिलकर तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    फिर हम एक कुकर में तेल डालकर गर्म कर लेंगे। जब तेल गर्म हो जाए तो हम उसमें जीरा डाल कर ब्राउन होने देंगे। जब जीरा भुन जाए तो हम उसमें बारीक कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च, लहसुन और अदरक डालकर दो मिनट के लिए भून लेंगे, और जब ये सभी ब्राउन होने लगे तो हम उसमें अपनी सभी सब्जियों को डाल देंगे और अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे, और थोड़ा सा नमक डालकर करीब पांच से सात मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने देंगे।।

  4. 4

    जब सभी सब्जियां 50% पक जाए तो हम भूनें हुए दलिया को भी कुकर में डाल कर बाकी सब्जियों के साथ एक पलटे से मिक्स कर लेंगे। जब सभी सब्जियां और दलिया अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो हम उसमें जितना दलिया था उतना ही पानी डालकर, और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे । और कुकर का ढक्कन लगाकर एक सीटी आने तक पका लेंगे और फिर गैस को बंद कर देंगे।

  5. 5

    जब कुकर की गैस पूरी तरह से निकल जाए तो हम ढक्कन को खोलकर उसमें बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिक्स कर लेंगे।हमारा वेजिटेबल दलिया पुलाव बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

कमैंट्स

Similar Recipes