पनीर मलाई कोफ्ता और खस्ता रोटी (Paneer malai kofta aur khasta roti recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#sh #com लंच में बना मलाई कोफ्ता खस्ता रोटी यह आप डिनर में लंच कभी भी बना सकते है मैन कोफ्ता बहुत सरल तरीके से बनाया इसकी सामाग्री लगभग सभी घरो में आसानी से मिल जाती है और इस तरह से कोफ्ते बना कर देखें बहुत सॉफ्ट बनते हैं।

पनीर मलाई कोफ्ता और खस्ता रोटी (Paneer malai kofta aur khasta roti recipe in hindi)

#sh #com लंच में बना मलाई कोफ्ता खस्ता रोटी यह आप डिनर में लंच कभी भी बना सकते है मैन कोफ्ता बहुत सरल तरीके से बनाया इसकी सामाग्री लगभग सभी घरो में आसानी से मिल जाती है और इस तरह से कोफ्ते बना कर देखें बहुत सॉफ्ट बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. मलाई कोफ्ते बनाने के लिए सामग्री.
  2. 1 कपपनीर (ग्रेटेड)
  3. 5मध्यम आलू (उबले)
  4. 2 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  8. 15-20किशमिश
  9. 2 कपऑयल डीप फ्राई
  10. ग्रेवी फॉर कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री :
  11. 10-15काजू
  12. 1 टेबल स्पूनपोस्त दाना भीगा हुआ
  13. 1 टेबल स्पूनबटर
  14. 1 टेबल स्पूनकुकिंग ऑयल
  15. 1 टेबल स्पूनधनियां पाउडर
  16. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  17. 1 चुटकीहींग
  18. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 कपफ्रेश क्रीम
  20. 1/2 कपदूध
  21. 1/2 टी स्पूनकसूरी मेथी
  22. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  23. 1 टेबल स्पूनफ्रेश धनियां (बारीक कटी)
  24. 1/2 कपप्याज प्युरी
  25. 1 टेबल स्पूनलहसुन अदरक पेस्ट
  26. 1 स्पूनचीनी ये ऑप्शनल है
  27. 1 कपसूजी
  28. 1/2 कपगेहूँ का आटा
  29. 1 टेबल स्पूनदेसी घी
  30. 1 छोटा चम्मचअजवाईन
  31. 1 बड़ा चम्मचचीनी पिसी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    विधि कॉफ्ते......
    पनीर मैश करें उसमें उबले को भी मिला कर अच्छे से मैश कर लें फिर नमक मिर्च गर्म मसाला सारे सामग्री अच्छे को मिक्स कर लें। और कॉर्न फ्लोर भी मिक्स करे अब जैसे गोलियां बना कर हथेली पर चपटा करें और इसमें बीच में किशमिश रखें और पूरा कवर करके ऑवल के रोल बना ले ।
    एक कड़ाई में ऑयल को गरम कर उसमे गोलियों को डालकर गोल्डन कलर आने तक फ्राई करें।

  2. 2

    विधि......
    सबसे पहले हमे काजू और पोस्त दाने को दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें ।
    अब एक कड़ाई या पैन में थोड़ा सा कुकिंग ऑयल गरम करेंगे और इसी में बटर भी डालेगें ऑनियन प्युरी डाल कर और अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल 5 तक भूने और अब ड्राई मसाले भी डाल दें धनिया, मिर्च पाउडर, नमक
    कसूरी मेथी, गरम मसाला डाल कर 5 मिनट तक भूनें । जब तक कि ऑयल अलग न हो जाये फिर इसमें हमें काजू पोस्त दाने का पेस्ट डाल कर इसे भी भून लेना है ।

  3. 3

    जब यह भी मिक्स हो जाये और भुन जाये फिर हमें इसमें क्रीम डालकर 1 से 2 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर देंगे । एक सर्विंग प्लेट पर कोफ्ता को रखते हुए ग्रेवी को गरमा गर्म सर्व करें ।

    मलाई कोफ्ते तैयार है।

  4. 4

    मैने बनाई इसके साथ खस्ता रोटी जो कि एक कप सूजी से बनती है आधा कप गेहूँ का आटा २ चम्मच देसी घी और एक चम्मच चीनी एक छोटी चम्मच अजवाईन डाल कर सॉफ्ट आटा गूँथ ले । फिर इसको 10 मिनट के लिये रखदें थोड़ी देर फिर इसको थोड़ा सा गूँथे और अब इसकी रोटी बना ने के लिये लोई ले उसको थोड़ा मोटा ही बेलें (नार्मल रोटी से) अब इसमें चाकू या फोर्क से छेद करें फिर गर्म किये हुये तवे पर पचा कर शेक ले जब आपके खाना हो उससे 5 मिनट पहले शेक कर रख लें जिससे यह अच्छी खस्ता हो जायेंगी ठंडी होकर। अब सिरका प्याज़ कोफ्ते के साथ सर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes