आम कलाकंद (Aam kalakand recipe in hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#box #a #mangolovers #mangodessert #Indiandessert #Indianfood #milkdessert

आम कलाकंद आम,दूध और चीनी से बनने वाली ऐसी मिठाई है जो आपके मुंह में जाते ही घुल जाती है और इसका स्वाद भी आप जल्दी भूल नहीं पाएंगे। ये बहुत ही आसानी से कम समय में ही बन जाती है और अभी तो परफेक्ट आम का सीजन भी है तो क्यों न इसे बनाकर ट्राई किया जाए।

आम कलाकंद (Aam kalakand recipe in hindi)

#box #a #mangolovers #mangodessert #Indiandessert #Indianfood #milkdessert

आम कलाकंद आम,दूध और चीनी से बनने वाली ऐसी मिठाई है जो आपके मुंह में जाते ही घुल जाती है और इसका स्वाद भी आप जल्दी भूल नहीं पाएंगे। ये बहुत ही आसानी से कम समय में ही बन जाती है और अभी तो परफेक्ट आम का सीजन भी है तो क्यों न इसे बनाकर ट्राई किया जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 से 9 सर्विंग
  1. 1 लीटर फुल क्रीम दूध
  2. 2मीडियम साइज आम
  3. 3-4 चम्मचचीनी
  4. 1/4 चम्मचइलाइची पाउडर (ऑप्शनल)
  5. आवश्यकता अनुसारपिस्ता कटिंग सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में दूध को उबालने के लिए रखेंगे।

  2. 2

    अब आम को धोकर छील लें और इसे काटकर मिक्सी में पीस कर छान लें।

  3. 3

    जब दूध में धुंआ निकलने लगे तो धीरे धीरे चलते हुए आम का पल्प इसमें मिलते जायेंगे। 5 मिनट में दूध थोड़ा थोड़ा फटने लगेगा। अगर आम मीठे हैं तो दूध फटने में दिक्कत होती है। ऐसे में हम 2 से 4 बूँदनींबू का रस भी डाल सकते हैं ताकि दूध थोड़ा थोड़ा फट जाए

  4. 4

    अब लो से मीडियम आंच पर इसका पानी सूखने देंगे। बीच बीच में चलते रहेंगे। जब सारा पानी सूखने लगे तो इसमें चीनी औरइलायची पाउडर डालकर इसे लगातार चलाते रहें ताकि ये जल न जाए।

  5. 5

    अब जब ये मिश्रण थिक हो जाए और इसका सारा पानी लगभग सूख जाए तो गैस बंद कर दें। कलाकंद थोड़ी गीली ही बनती है ये बर्फी को तरह नही होती इसलिए ज्यादा पानी नहीं सुखाना है।

  6. 6

    अब इसे ग्रीस किए हुए किसी बर्तन में डालकर ऊपर से पिस्ता से सजाएं और ठंडा होने के लिए रखेंगे।

  7. 7

    ठंडी होकर ये सेट हो जायेगी तो इसे मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें और इसका आनंद उठाएं।

  8. 8

    अगर सच में आप मेरी रेसिपी से इंस्पायर होकर इसे बनाते हैं तो प्लीज मुझे कुक्सनाप जरूर करें। मुझे इससे बहुत खुशी होगी और आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes