ढोकला पॉपसिकल (Dhokla Popsicle recipe in hind)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#box
#b
#suji
डिश वही,सोच नई मैने खट्टे ढोकले के पॉपसिकल बनाये,ये देखने मे बहुत सुंदर लगते है, और खाने में बहुत आसानी रहती है, जल्दी से एक उठा कर खा लो। ये मेने 2 तरह से बनाये। 1 सिर्फ सूजी से और दूसरे में सूजी के साथ थोड़ा बेसन मिक्स किया। दोनो ही बहुत स्वादिष्ट लगते है।

ढोकला पॉपसिकल (Dhokla Popsicle recipe in hind)

#box
#b
#suji
डिश वही,सोच नई मैने खट्टे ढोकले के पॉपसिकल बनाये,ये देखने मे बहुत सुंदर लगते है, और खाने में बहुत आसानी रहती है, जल्दी से एक उठा कर खा लो। ये मेने 2 तरह से बनाये। 1 सिर्फ सूजी से और दूसरे में सूजी के साथ थोड़ा बेसन मिक्स किया। दोनो ही बहुत स्वादिष्ट लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगो के लिए
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपखट्टा दही
  3. 1/2 कपबेसन
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 1 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  7. 1 इंचअदरक
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1 टीस्पूनशक़्कर
  10. 1नींबूका रस
  11. 1/2 टीस्पूनराई
  12. 2 टीस्पूनऑयल
  13. थोड़े करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सूजी में दही मिक्स कर थोड़ा पतला बैटर बना ले। इस मे नमक,अदरक को क्रश कर ऐड करे।

  2. 2

    इन को 2 हिस्से में बांट ले। एक को यू ही रहने दे। दूसरे में बेसन मिक्स कर रख दे। इन को 30 मिनट के लिए रख दे।

  3. 3

    अब इस बैटर में बेकिंग पाउडर और सोडा मिक्स करें। ग्रीस किये पॉपसिकल मेकर में भर दे और आइस क्रीम स्टिक लगा कर 10 मिनट स्टीम करे। इसी तरह दोनो प्रकार के पॉपसिकल बना ले।

  4. 4

    तड़के के लिए:-
    ऑयल गरम कर इस मे राई का तड़का लगाए,अब करी पत्ता ऐड करेऔर हरी मिर्च लंबी काट कर इस मे डाल दे,शक़्कर और नींबूका पानी डाल थोड़ा पानी डाले, थोड़ा नमक भी ऐड करे,एक दो उबाल आने पर गैस बंद कर दे।

  5. 5

    तैयार किये हुए पॉपसिकल पर ये तड़का लगाए और सर्व करें। थोड़े केचप से गार्निश करे।

  6. 6

    ये बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगते है, जरूर ट्राय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes