टॅमरिंड राइस(Tamarind rice recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#box #b

इमली वाले चावल दक्षिण भारत मै बनाए जाने वाले तरीक़ों मै से एक है , इमली के खट्टे मीठे स्वाद वाले और करी पत्ता की पारम्परिक ख़ुश्बू इसको बहुत ही मज़ेदार बनाती है।

टॅमरिंड राइस(Tamarind rice recipe in hindi)

#box #b

इमली वाले चावल दक्षिण भारत मै बनाए जाने वाले तरीक़ों मै से एक है , इमली के खट्टे मीठे स्वाद वाले और करी पत्ता की पारम्परिक ख़ुश्बू इसको बहुत ही मज़ेदार बनाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनिट
४ लोग
  1. 3 कटोरीपके हुए चावल
  2. 2 चम्मच मूंग फली के दाने
  3. १ चम्मच सरसों के दाने
  4. २ चम्मच धुली उड़द की दाल
  5. १/२ चम्मच चना दाल
  6. ८-१० करी पत्ते
  7. २-३ चम्मच इमली का गूदा
  8. २ चम्मच तेल
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2 सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनिट
  1. 1

    चावल को पका कर ठंडा कर लें।

  2. 2

    सभी मसालों, दाल और मूंगफली को निकाल लें।

  3. 3

    इमली को भिगो कर उसका गूदा निकाल लें।

  4. 4

    कड़ाही मै तेल गरम करें उसमें उड़द की दाल, चने की दाल, राई, मूंगफली, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डाल कर हल्का भून लें।

  5. 5

    इमली का गूदा और नमक डाल कर मिलाएँ।

  6. 6

    पकाए हुए चावल डाल कर अच्छी तरह से मिलाएँ, १-२ मिनिट तक पकाएँ इमली राइस तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes