व्रत वाले आलू के पकौड़े और आलू की सब्जी

Alka Gupta
Alka Gupta @Alkagupta
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 100 ग्राम सिंघाड़े का आटा
  2. 100 ग्राम कुट्टू का आटा
  3. 3आलू
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  6. आलू की सब्जी के लिए
  7. 4आलू
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  12. 1/2 कटोरी दही
  13. 2हरी मिर्च
  14. थोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक बर्तन मेंसबसे पहले सिंघाड़े के आटे कुट्टू के आटे और नमक और मिर्च को मिला कर एकघोल बना लेंगे

  2. 2

    घोल नाही बहुत ज्यादा पतला और ना ही बहुत ज्यादा गाढा होना चाहिए

  3. 3

    चम्मच से गिराने पर धार के रूप मे गिरना चाहिए

  4. 4

    आलू को अच्छी तरह से धोकर पतला पतला काट लेंगे

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में तेल या घी गरम करने के लिए रख देंगे

  6. 6

    अब एक-एक आलू को घोल में डालकर कढ़ाई में डालते जाएंगे

  7. 7

    उलट पलट कर सेंकगे

  8. 8

    और फिरकड़ाई से निकाल लेगे

  9. 9

    आलू की पकौड़ी बनकर तैयार है

  10. 10

    आलू की सब्जी के लिए सबसे पहलेआलू को छोटे छोटे टुकड़ों में कांटेगे

  11. 11

    अब एक कुकर में देसी घी डालेंग

  12. 12

    उसमें जीरा डालेंगे

  13. 13

    फिर उसमें नमक लाल मिर्च धनिया पाउडर और हरी मिर्च को दो टुकड़ों में काटकर डालेंगे

  14. 14

    इसमें आलू डालेंगे

  15. 15

    आलू को मसाले के साथ अच्छी तरह से मिलाएंगे

  16. 16

    आधा गिलास पानी डालेंगे

  17. 17

    कुकर का ढक्कन बंद कर कर दो से तीन सीटी लगाएंगे

  18. 18

    गैस को बंद कर देंगे

  19. 19

    सिटी में से प्रेशर निकलने के बाद कुकर को खोलेंगे

  20. 20

    आधी कटोरी दही में अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं गे

  21. 21

    दही को आलू में डालकर उबाल देंगे

  22. 22

    हरे धनिए को बारीक काटकर डालेंगे

  23. 23

    आलू की सब्जी बन कर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Alka Gupta
Alka Gupta @Alkagupta
पर

कमैंट्स

Similar Recipes