पनीर मसाला (paneer masala recipe in Hindi)

VAISHALI DSDT
VAISHALI DSDT @vaishalikansara
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनिट
४ लोगो के लिए
  1. 3बड़े प्याज
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 200 ग्रामपनीर
  4. 1/2 कपकटी हुई धनिया
  5. 2 बड़े चम्मचअदरक लहसुन मिर्ची का पेस्ट
  6. सूखा मसाला
  7. 1 तेजपत्ता
  8. 2 दालचीनी
  9. 3-4 इलायची
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11. 3 बड़े चम्मचमलाई
  12. 1 चम्मच दही
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 2 चम्मच मिर्ची पाउडर
  15. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  16. 4 चम्मचतेल
  17. 1 चम्मच बैटर

कुकिंग निर्देश

३५ मिनिट
  1. 1

    सब से पहले कांदा टमाटर को बड़ा बड़ा काट लो एक कड़ाई में लेल दालचीनी और इलायची दाल कर भून लें फिर ठंडा कर
    कांदा और टमाटरको मिक्सर में पिस ले

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल डालिए ओर उसमे तेज पत्ते डाले फिर अदरक लहसुन मिर्ची के पेज डालें २ मिनिट के बाद कांदा टमाटर की पेस्ट डालें उसको गुलाबी होने तक पकाएं

  3. 3

    अब सारे सूखे मसाले डाल दे,,(हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर गरम मसाला) और ५ मिनट पकने के बाद पनीर ले टुकडे कर डाले फिर दाही डाले और अच्छे से मिलादे और ग्यारस बंद कर मलाई और बटर डाले हल्का हिलाकर कटी हुई दुनिया डाले आपकी सब्जी तैयार है
    गरमा गरम परोठा के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
VAISHALI DSDT
VAISHALI DSDT @vaishalikansara
पर

कमैंट्स

Similar Recipes