चटपटा प्याजी पोहा(chatpata pyazi poha recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#box #d
झटपट बनने वाला स्वादिष्ट स्वास्थ्य वर्धक पोहा बहुत ही मजेदार लगता है इसे बड़े छोटे सभी पसंद करते हैं इसे नाश्ते में या हल्के खाने में आप यूज कर सकते हैं

चटपटा प्याजी पोहा(chatpata pyazi poha recipe in hindi)

#box #d
झटपट बनने वाला स्वादिष्ट स्वास्थ्य वर्धक पोहा बहुत ही मजेदार लगता है इसे बड़े छोटे सभी पसंद करते हैं इसे नाश्ते में या हल्के खाने में आप यूज कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपोहा
  2. 1/2 कपमूंगफली
  3. 2प्याज
  4. 1/2 कपफ्रोजन मटर
  5. 2मीडियम साइज के टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 10-12करी पत्ते
  8. 1 चम्मचराई
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचखटाई
  11. गारनिशिगॅ के लिए भुजिया l
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. नींबू इच्छा अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दो कटोरी पोहा ले उसे धो कर रख दे फिर मूंगफली तले मूंगफली निकाल कर प्लेट में रख ले दो प्याज़ काट ले

  2. 2

    प्याज को तेल में फ्राई कर लें उसे एक प्लेट में निकाल ले अब तेल में राई करी पत्ता हरी मिर्च डालें

  3. 3

    इसके बाद इसमें टमाटर हल्दी नमक डालें टमाटर थोड़े गल जाए तो उसमें मटर डालें फिर उसमें खटाई और लाल मिर्च डालें से दो-तीन मिनट भूने

  4. 4

    फिर इसमें पोहा डालें सभी चीजें अच्छे से मिलाएं ऊपर से तला हुआ प्याज़ और मूंगफली मिलाएं 2 मिनट से अच्छे से भूनले अब इसे प्लेट में निकाल कर आलू भुजिया डाल के सर्व करें लीजिए झटपट चटपटा पोहा तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes