दाल मखनी (Dal makhani recipe in hindi)

Pooja goel
Pooja goel @PoojaKiRasoi
ग़ाज़ियाबाद

#queens दाल मखनी बनाने में आसान खाने में स्वादिष्ट सबकी पसंदीदा दाल मखनी

दाल मखनी (Dal makhani recipe in hindi)

#queens दाल मखनी बनाने में आसान खाने में स्वादिष्ट सबकी पसंदीदा दाल मखनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोगो के लिए
  1. 1 कपसाबुत उड़द दाल
  2. 1/2 कपराजमा
  3. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  4. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 4 चम्मचमलाई
  7. 2टमाटर बारीक कटे हुआ
  8. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 100 ग्राममक्खन
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 2 चम्मचदेसी घी
  15. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल और राजमा साफ कर लें और 5 से 6 घंटे भिगोकर रख दें। इसके बाद राजमा और दाल को धो लें। प्रेशर कूकर में 4 कप पानी नमक डालकर ढक्कन बंद कर दें। मीडियम आंच पर रखकर 5-6 सीटी लगा लें। प्रेशर खत्म होने पर दाल को कड़छी से चलाकर अच्छी तरह से मिला लें.

  2. 2

    कड़ाही में घी और 1 चम्मच मक्खन डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें हींग और जीरा डालकर भूनें। इसके बाद लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर भून लें. फिर प्याज़ और मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लें। अब इसमें टमाटर डालकर 4 से 5 मिनट तक ढककर पकाएं।

  3. 3

    फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, काला नमक डालें और टमाटर को मसलकर अच्छी तरह मिला लें. - अब तड़के में पकी हुई दाल डालकर अच्छी तरह से मिला लें और अगर दाल गाढ़ी लग रही हो, तो इसमें थोड़ा-सा पानी डाल थोड़ी देर पकाए।

  4. 4

    फिर इसमें आप मलाई को अच्छेे से फेट कर ऊपर से डाल दे और साथ मे मक्खन भी डाल दे और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja goel
Pooja goel @PoojaKiRasoi
पर
ग़ाज़ियाबाद
https://youtube.com/channel/UClbFJpwWBsQ19nzqunJI7fw (My youtube Channel)
और पढ़ें

कमैंट्स

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes