पनीर दो प्याज़ा(paneer do pyaza recipe in hindi)

Pooja goel
Pooja goel @PoojaKiRasoi
ग़ाज़ियाबाद

#queens सबको पसंद आने वाली और जल्दी से बनने वाली रेसिपी एक बार बनाइये और सबको खिलाइये

पनीर दो प्याज़ा(paneer do pyaza recipe in hindi)

#queens सबको पसंद आने वाली और जल्दी से बनने वाली रेसिपी एक बार बनाइये और सबको खिलाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2 चम्मचक्रीम
  3. 1 चम्मचबेसन
  4. 1 चम्मचतेल या घी तलने के लिए
  5. 2 चम्मचघी अलग से
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1टुकड़ा दालचीनी
  8. 1पत्ती तेज पत्ता
  9. 2हरी इलायची
  10. 1/2 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचकाला नमक
  12. 1 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  13. 1 छोटासाइज में कटा हुआ प्याज़
  14. 1बड़े साइज में कटा हुआ प्याज़
  15. 2टमाटर का पेस्ट
  16. 4लहसुन की कलियां
  17. 1 इंचअदरक का पीस
  18. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर के छोटे टुकड़े कर ले।

  2. 2

    उसके बाद 1 चम्मच बेसन में चुटकी भर नमक, हल्दी डाल कर पानी मिलाकर घोल बना ले और पनीर को उसमें लपेट लें।

  3. 3

    उसके बाद 1 चम्मच घी में पनीर को फ्राई कर ले।

  4. 4

    उसी कड़ाही में 2 चम्मच घी डाल कर उसमें तेज पत्ता, दालचीनी और इलायची डाल दे।

  5. 5

    फिर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट बना कर साथ मे प्याज़ भी डाल दे।

  6. 6

    और एक मोटा प्याज़ उन्हें भून लें फिर उसमें टमाटर कद्दूकस किया हुआ मिला दे अब आप उसमे अपने सारे मसाले डाल कर 3 से 4 मिनट तक पकाएं।

  7. 7

    उसके बाद आप उसमे पनीर भी मिला कर 10 मिनट तक पकाये। पनीर दो प्याजा को धनिया पत्ती से सजाएं। और ऊपर से क्रीम भी डाल दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja goel
Pooja goel @PoojaKiRasoi
पर
ग़ाज़ियाबाद
https://youtube.com/channel/UClbFJpwWBsQ19nzqunJI7fw (My youtube Channel)
और पढ़ें

Similar Recipes