लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in Hindi)

Alpana Nagar
Alpana Nagar @ashieshu

लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 1 चम्मचअजवाइन
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1/2गिलास दूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी को अच्छे से धो कर छीलकर कद्दूकस कर ले।

  2. 2

    फिर उसने बेसन,नमक स्वाद अनुसार,आधा चम्मच लाल मिर्च,आधा चम्मच हल्दी पाउडर,आधा चम्मच धनिया पाउडर,आधा चम्मच सौंफ पाउडर थोड़ा सा गरम मसाला,थोड़ी सी हींग डालकर अच्छे से मिला ले।

  3. 3

    तेल को कढ़ाई में गर्म करने रखदे। तेल गर्म होने पर उसने लौकी के घोल की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर कडाई मे डाल दें।

  4. 4

    दोनों साइड से ब्राउन होने तक सेकना है मीडियम गैस पर। जब यह सारे कोफ्ते सिक जाएं फिर उन्हें एक प्लेट में निकाल ले।

  5. 5

    अब एक कडाई में एक चम्मच तेल ले। उसमें अजवाईन व हींग डालकर गर्म करें।

  6. 6

    सभी बचे हुए मसालों को एक कटोरी में लेकर उसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें।

  7. 7

    जब अजवाईन और हींग हो जाए तब उसमे पेस्ट डाल कर इसे भूने।

  8. 8

    जब मसाला अच्छे से भुन जाए या उसमें से तेल अलग हो जाए तब उसमें आधा गिलास पानी डाल दें।

  9. 9

    अब इसमें एक उबाल आने लाने दे। उबाल आने के बाद इसमें कोफ्ते डाल दें और दो-तीन मिनट पकने दे।

  10. 10

    फिर गैस बंद करके ऊपर से उसमें गरम मसाला और कसूरी मेथी डाल दे,हरा धनिया भी डाल सकते हैं।

  11. 11

    तैयार है आप के कोफ्ते की सब्जी इसे आप गरम गरम रोटी या पराठे के साथ परोस सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Alpana Nagar
Alpana Nagar @ashieshu
पर

Similar Recipes