लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in Hindi)

Shivani Bhadouriya
Shivani Bhadouriya @cook_26670852
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
२ लोग
  1. 1 किलोलौकी
  2. 250 ग्रामबेसन
  3. आवश्यकतानुसारखड़ा जीरा
  4. 2 चम्मचधनियां पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 250 ग्रामतेल तलने के लिए
  11. ग्रेवी बनाने के लिए
  12. 3-4प्याज
  13. 1-2गट्टी लहसुन
  14. आवश्कता अनुसारअदरक
  15. 4 चम्मच तिल्ली
  16. 4 चम्मचखोपरा बुरा
  17. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  18. 2टमाटर
  19. 1/2 जग पानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    लौकी को छील कर कद्दू कस करे। फिर अच्छे से उसका पानी निकाल कर। उसमे बेसन मिला ले।

  2. 2

    बेसन मिलाने के बाद उसमे सारे मसाले मिला ले । और अच्छे से मिक्स कर लें।और ध्यान रहे मिक्सचर जादा गीला ना हो । नहीं तो कोफ्ते का आकार सही नहीं आएगा ।

  3. 3

    सब मिक्स होने के बाद । उसकी चोटी चोटी बोल बना ले। बोल बनाने के बाद उन बोल को धीमी आंच पर तेल में तले ।

  4. 4

    उसके बाद एक ओर कड़ाई में थोड़ा सा तेल ले। ओर उसमे पिसा हुआ प्याज़ डालें ।लहसुन डाले ओर उसको भूजने दे ।

  5. 5

    उसके बाद उसमे पिसी तिल्ली चोडे। खोपरा बुरा डाले । खसखस का पेस्ट डालें। फिर धीमी आंच में बुझने दे। आखरी में कसूरी मेथी डालें। और पानी डाल दे।

  6. 6

    पानी डालने के बाद पानी को धीमी आंच पर पकने दें। पानीपक जाने के बाद उसमें बनाई हुई बॉल छोड़ें।

  7. 7

    बोल छोड़ने के 10 मिनट बाद तक उसको पकाएं। बोल अपने आप फूल जाएंगे तो समझ ले कि पानी बोलो में भर चुका है। और आप की सब्जी पक चुकी है

  8. 8

    सब्जी पकने के बाद उसमें ऊपर से हरा कटा धनिया डालें और ढककर रख दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani Bhadouriya
Shivani Bhadouriya @cook_26670852
पर

Similar Recipes