अरहर की दाल (arhar ki dal recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

#yo

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्राम दाल अरहर की
  2. 2/1 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 4-5हरी मिर्च कटी
  4. 1टमाटर कटा
  5. 1खटाई
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. बघार के लिए सामग्री
  8. 1 बड़ा चम्मचतेल
  9. 10-12लहसुन की कली कटी हुई
  10. 5-6सूखी खड़ी मिर्च कटी
  11. 1 चम्मचजीरा खड़ा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री इकट्ठा दाल को धोकर प्रेशर कुकर में डालकर टमाटर हल्दी मिर्चा और खटाई डालकर सिटी लगा ले

  2. 2

    दो से तीन सिटी के बाद प्रेशर कुकर का ढक्कन हटाकर देखे दाल गली है या नहीं गली हूं फिर से ढक्कन लगाकर गलाले

  3. 3

    बघार के लिए थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें फिर जीरा लहसुन डालकर लाल करें लहसुन लाल हो जाए सूखी मिर्च डाल दें

  4. 4

    और दाल में डाल दे अरहर की दाल तैयार है

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes