मोहनथाल (Mohanthal recipe in hindi)

kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
Gujrat sabarkantha
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचने का आटा
  2. 1 कपघी
  3. 1/1-2 कपचीनी
  4. 1/2 कपदूध
  5. आवश्यकता अनुसारइलायची जायफल बादाम पिस्ता और ऑरेंज फूड कलर केसर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चने का आटा ले उसमें थोड़ा दूध और थोड़ा गर्म घी डालकर अच्छे से मिलाएं जिसे हम ढाबा कहते हैं

  2. 2

    वह वह चने चने के आटे को ढककर रखें 5 मिनट फिर उस वह चने का आटा एक बड़ी छलनी से छान लें ताकि वह बेसन के आटे में छोटे छोटे दाने जैसा हो जाए कढ़ाई में घी गर्म करें कि बराबर गरम हो जाए फिर उस में चने का आटा डालकर मध्यम आंच पर हिलाते रहे यानी शेकते रहे किशन के आटे को सतत हिलाते रहे और अच्छे से शेक लीजिए

  3. 3

    एक दर्जन एक बर्तन में चीनी डूब जाए उतना पानी ले ले और वह चीनी को हिलाते रहे ताकि जब तक1/1-2 की चाशनी बन जाए तब तक हिलाते रहे चाशनी बनाने आए तब उसमें केसर डालें अच्छी से मिलान और चने का आटा है उसमें इलायची पाउडर डालें अब चने का आटा एकदम हल्का सा हो गया होगा यानी अच्छे से शेक गया है

  4. 4

    उसमें चाशनी डालें और अच्छे से मिला ले थोड़ी देर हिलाते रहे एक थाली में घी लगाकर उसमें वह मोहनथाल वाला बैटर डाल दे और उसे अच्छे से सेट कर ले के ऊपर बादम ओर पिस्ता कट करके डाले

  5. 5

    थोड़ी देर बाद उसमे मनचाहे आकार से कट कर ले यह मोहनथाल 15 से 20 दिन तक चलता है खाने में खूब आज स्वादिष्ट होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
पर
Gujrat sabarkantha

Similar Recipes