शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Aparna Awasthi
Aparna Awasthi @Aparna210
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
४–५ लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 500मि ली दूध
  3. 100 ग्रामखोया
  4. 4–5 लाल टमाटर
  5. 8–10 काजू
  6. आवश्यकतानुसारतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1/2 इंचदालचीनी
  10. आवश्यकता अनुसारइलाइची बड़ी
  11. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  12. 2 छोटे चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  13. 1 छोटा चम्मचजीरा
  14. 1 चम्मच चीनी
  15. 2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  16. सजावट के लिए
  17. 2–3 बारीक कटा काजू
  18. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में २ चम्मच तेल गरम कर लें, उसमें एक चम्मच जीरा,७–१० काजू, भून लें,अब इसमें कटे हुए टमाटर डाल कर पकाएं।t

  2. 2

    थोड़ी देर पकने के बाद इस मसाले को ठंडा कर के बारीक पीस लें।

  3. 3

    अब एक पैन में २ बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम करें,इसमें तेज पत्ता, इलाइची, दालचीनी,डाल कर पीसा हुआ काजू टमाटर का मसाला डाल दें और पकाएं।

  4. 4

    मसाला थोड़ा पकने लगे तब इसमें खोया डाल कर पकाएं और इसमें हल्दी,कश्मीरी मिर्च, किचन किंग, नमक स्वादानुसार डाल कर पकाएं।

  5. 5

    जब मसाले तेल छोड़ दें तब इसमें दूध डाल कर ग्रेवी को पकाएं उर चलते रहें ।थोड़ा पकने के बाद इसमें पनीर के टुकड़े कर के डाल दें।

  6. 6

    १०–१५ मिनट तक पकाएं ।जब सब्ज़ी पक जाए एक चम्मच चीनी डाल दें और मिला लें।

  7. 7

    एक कटोरी में डाल कर उसके ऊपर काजू और धनिया से सजा कर गर्मा गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Awasthi
Aparna Awasthi @Aparna210
पर

Similar Recipes