मूंग दाल की चाट (moong dal ki chaat recipe in Hindi)

Kuku Gupta
Kuku Gupta @Kukuji

मूंग दाल की चाट (moong dal ki chaat recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमूंग दाल -
  2. -स्वादानुसारनमक
  3. 1-2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट -
  4. आवश्यकतानुसारतेल
  5. 1/2 कपप्याज -बारीक कटा हुआ
  6. 2 चम्मचहरी शिमला मिर्च -बारीक कटा हुआ
  7. 1/4 कपटमाटर - बारीक कटा हुआ
  8. 1/4 कपकच्चा आम - बारीक कटा हुआ
  9. 2-3 चम्मचगाजर -
  10. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती -बारीक कटी हुई
  11. 1 चम्मचनींबू का रस -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग दाल की चाट के लिए स्प्राउट्स तैयार करने के लिए दाल को कम से कम 5 से 6 घंटे के लिए भिगो दें या रात भर इसे पानी में भीगा रहने दें।

  2. 2

    भिगोए हुए मूंग दाल को कुकर में लगभग 4 कप पानी डालकर 2 से 3 सीटी आने तक पकाएं।

  3. 3

    एक पैन लें और उसमें थोड़ा तेल डालें। तेल को गरम होने दें, जब तेल गरम हो जाए तब इसमें पकी हुई दाल, नमक, अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और एक मिनट के लिए भूनें।

  4. 4

    इस पैन में अब कटा हुआ प्याज,टमाटर, कटा हुआ आम, बारीक कटी हुई शिमला मिर्च और गाजर मिलाएं और इन्हें अच्छी तरह से चलाएं।

    गैस बंद कर दें और इस पूरे मिश्रण को गैस से हटाकर एक बाउल में डालें।
    अब इस चाट में ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया और नींबू का रस मिलाएं और आप अपने स्वादानुसार इसमें चाट मसाला भी मिला सकती हैं।
    एक सर्विंग डिश में चाट को ट्रांसफर कर लें और इसका स्वाद उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kuku Gupta
Kuku Gupta @Kukuji
पर

कमैंट्स

Similar Recipes