मावा गोला बर्फी (mawa gola barfi recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#wh
गोले और मावे की बर्फी बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं। इसे बनाना मैने अपनी मां @cook_29033805 से सीखा हैं।

मावा गोला बर्फी (mawa gola barfi recipe in Hindi)

#wh
गोले और मावे की बर्फी बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं। इसे बनाना मैने अपनी मां @cook_29033805 से सीखा हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 200 ग्रामखोया/मावा
  2. 200 ग्रामचीनी
  3. 250 ग्रामगोला/नारियल, ग्रेटेड
  4. 2 चम्मचपानी
  5. 80-100 ग्राममगद, रोस्ट किए हुए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मावा गोले की बर्फी के लिए एक कड़ाई में पानी डाले।

  2. 2

    फिर चीनी डालकर घुलने तक पकाएं ।

  3. 3

    अब मावा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

  4. 4

    उसके बाद कद्दूकस किया हुआ गोला और मगज डालकर लगातार चला लें ।

  5. 5

    अब थोड़ा सा डॉ ठंडा करके छोटी सी गोली बना कर देख लें यदि बन जाती है तो बर्फी जमने के लिए रेडी हैं।

  6. 6

    अब एक प्लेट को घी से ग्रीस कर उसमे बर्फी जमा लें।

  7. 7

    10 मिनट बाद बर्फी में कट के निशान लगा ले।

  8. 8

    अब एक प्लेट में पीस निकाल कर सजा लें। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

  9. 9

    नोट- गोला हमेशा कद्दूकस करके ही लें गोले का मार्केट में मिलने वाले बुरादे से यह बर्फी अच्छी नहीं बनेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes