जैन थाली (jain thali recipe in Hindi)

Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain

#pr
मेरे घर में कोई भी शुभ काम होता है तो मीठे नमकीन चावल बनाये जाते हैं।

जैन थाली (jain thali recipe in Hindi)

#pr
मेरे घर में कोई भी शुभ काम होता है तो मीठे नमकीन चावल बनाये जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. चावल बनाने के लिए
  2. 250 ग्रामबासमती चावल
  3. आवश्यकतानुसारखाने वाला पीला रंग
  4. मीठे चावल के लिए
  5. 2 चम्मचदेशी घी
  6. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 5-6काजू
  8. 8-10किशमिश
  9. 2लौंग
  10. 100 ग्रामचीनी
  11. नमकीन चावल के लिए
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1चुटकीहींग
  15. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 चम्मचपिसी हुई सौंफ
  19. 1/2 चम्मचकाला नमक
  20. 1/2 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  21. 1 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  22. 1/2 कटोरीगट्टे बारीक कटे हुए
  23. गट्टे की सब्जी बनाने की सामग्री
  24. 2 कपबेसन
  25. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  26. 1/2 चम्मचनमक
  27. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  28. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  29. 1/4 चम्मचसौंफ पाउडर
  30. पानी आवश्यकता अनुसार
  31. सब्जी बनाने के लिए
  32. 1 बड़ा चम्मचतेल
  33. 1/2 चम्मचराई
  34. 1/2 चम्मचजीरा
  35. 1चुटकीहींग
  36. 1+1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  37. स्वादानुसारनमक
  38. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  39. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  40. 1/2 कटोरीछना हुआ दही
  41. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  42. रोटी बनाने के लिए
  43. 2 कपगेहूं का आटा
  44. 1/2 चम्मचनमक
  45. आवश्यकता अनुसारपानी
  46. आवश्यकतानुसारघी रोटी पर लगाने के लिए
  47. आवश्यकतानुसारकरूंदा मिर्च का आचार
  48. 100 ग्रामकरुंदा
  49. 100 ग्रामहरी मिर्च
  50. 2 चम्मचतेल
  51. स्वादानुसारनमक
  52. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  53. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  54. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  55. 2 चम्मचगुड़
  56. 1/2 चम्मचकलौंजी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावल को 15 मिनट के लिए भिगो दें।

  2. 2

    जब तक चावल भीगते है एक परात में आटा लेकर उसमें नमक डालकर पानी से नरम आटा गूथ लें और फिर इससे गोल और नरम चपाती बनाकर कैसरोल में ढक दें।

  3. 3

    अब एक भगोनी में 5 कप पानी डालकर उबाल लें और इसमें 1/4 चम्मच पीला रंग डाल कर हिला लें और अब इसमें भीगे हुए चावल डाल दें।

  4. 4

    जब चावल पक जाए तो इसे छ्लनी में डालकर इसका अतिरिक्त पानी निकाल दें।

  5. 5

    अब चावल को दो भागों में बांट लें।

  6. 6

    अब एक कड़ाही में मीठे चावल बनाने के लिए घी डालकर गरम करें और इसमें लौंग डालकर काजू और किशमिश डाल दें और एक मिनट तक भूनें फिर इसमें चावल का एक हिस्सा डाल लें और चीनी डाल कर अच्छी तरह हिलाएं। अब इसे तीन- चार मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।

  7. 7

    अब चावल को गरम गरम ही कैसरोल में निकाल लें और इलायची पाउडर डालकर ढक दें। मीठे चावल तैयार है।

  8. 8

    नमकीन चावल

  9. 9

    नमकीन चावल बनाने के लिए कड़ाही में तेल डाल कर गरम करें और इसमें राई और हींग डाल कर कटे हुए गट्टे डाल कर दो मिनट तक पकाएं। और इसमें कटी हुई हरी मिर्च डालकर हिलाएं।

  10. 10

    अब इसमें बाकी के चावल डाल कर सभी मसाले डालकर मिला लें और 5 मिनट तक पकाएं और अब कटा हुआ हरा धनिया डालकर इन्हें भी कैसरोल में निकाल लें और ढक दें। नमकीन चावल तैयार है।

  11. 11

    गट्टे की सब्जी

  12. 12

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर उबाल लें

  13. 13

    अब एक परात में बेसन लेकर उसमें मोयन डालकर सभी मसाले डाल लें और अच्छी तरह मिला लें। और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लें। अब इस आटे से छोटी छोटी लोई बनाकर उसे हाथ से पतला और लम्बा कर लें और उबलते पानी में डाल दें

  14. 14

    इन्हें करीब 7 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें। और सभी गट्टे को प्लेट में निकाल लें और छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।

  15. 15

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गरम करें और इसमें जीरा और हींग डाल कर तड़कने दें।

  16. 16

    अब एक कटोरी में सभी मसाले डाल लें और 2-3 चम्मच पानी डालकर घोल लें और तेल में डाल कर इसे एक मिनट के लिए ढक दें।

  17. 17

    अब इसमें दो कटोरी पानी डालकर उबाल लें और इसमें कटे हुए गट्टे डाल कर पकाएं।5 मिनट तक पकाएं और इसमें दही डालकर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें और इसमें हरा धनिया डालकर ढक दें। गट्टे की सब्जी तैयार है।

  18. 18

    करुंदा मिर्च का आचार

  19. 19

    करूंदा और मिर्च को धोकर बारीक काट लें।

  20. 20

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गरम करें और इसमें कलौंजी डाल दें जब यह तड़कने लगे तो इसमें करूंदा और मिर्च डालकर अच्छी तरह हिलाएं।

  21. 21

    अब इसमें सभी मसाले डाल लें और दो- तीन मिनट तक पकाएं और अंत में गुड़ डालकर फिर से दो मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।आचार तैयार है।

  22. 22

    छाछ बनाने के लिए

  23. 23

    एक बर्तन में आधा कटोरी दही और आधा गिलास पानी डालकर हैंड मिक्सर से दो मिनट चला लें।छाछ तैयार है इसे गिलास में डालकर इसमेें 1/4 चम्मच भुना जीरा और चुटकी भर नमक डालकर हिलाएं।

  24. 24

    सलाद बनाने के लिए एक खीरा और लाल टमाटर को धोकर साफ कर लें और फिर खीरा को छीलकर गोल गोल टुकड़े कर लें और टमाटर को भी गोल काट लें।

  25. 25

    थाली लगाने हेतु

  26. 26

    एक कटोरी में गट्टे की सब्जी डाल लें। एक में दही डालकर उसमें चीनी मिला लें। अब एक छोटी बाउल में करूंदा मिर्च का आचार डाल लें।

  27. 27

    अब एक थाली में एक साइड में मीठे चावल और पास में ही नमकीन चावल डाल दें और एक चपाती रख लें। इसके पास में ही कटे हुए खीरा टमाटर सजा लें और आचार, दही और सब्जी रख लें अब एक पापड़ शेक लें और उसे गरम गरम ही फोल्ड कर लें और थाली में रख दें। जैन थाली तैयार है इसे छाछ के गिलास के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain
पर

Similar Recipes