थाली रेसिपी (thali reicpe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#sh #ma
माँ के हाथों से बना पौष्टिकता से भरपूर और स्वादिष्ट भोजन होता है ।चाहे वो पुआ ,पकवान हो या अचार और मुरब्बे ,नमकीन हो या मिठाई ,त्योहार हो या रोजमर्रा की जिन्दगी ....माँ की हाथों में अन्नपूर्णा देवी का वास होता है तभी तो उनके बनाए भोजन को खाकर हमारा शारिरिक और मानसिक विकास होता है ।आज मैं रोजाना बनने वाली भोजन शेयर कर रही हूं जिसे हर माँ प्यार से पकातीं हैं और सभी लौंग चाव से खाते हैं ।कितना भी पूरी ,परांठे खा लो पर माँ के बनाए दाल चावल को खाकर कभी मन नहीं उबता है .।

थाली रेसिपी (thali reicpe in Hindi)

#sh #ma
माँ के हाथों से बना पौष्टिकता से भरपूर और स्वादिष्ट भोजन होता है ।चाहे वो पुआ ,पकवान हो या अचार और मुरब्बे ,नमकीन हो या मिठाई ,त्योहार हो या रोजमर्रा की जिन्दगी ....माँ की हाथों में अन्नपूर्णा देवी का वास होता है तभी तो उनके बनाए भोजन को खाकर हमारा शारिरिक और मानसिक विकास होता है ।आज मैं रोजाना बनने वाली भोजन शेयर कर रही हूं जिसे हर माँ प्यार से पकातीं हैं और सभी लौंग चाव से खाते हैं ।कितना भी पूरी ,परांठे खा लो पर माँ के बनाए दाल चावल को खाकर कभी मन नहीं उबता है .।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे 30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामचावल (परमल)
  2. 1 कटोरीमिक्स दाल (अरहर,मूंग,मसूर)
  3. 1 चम्मचनमक ।
  4. 1/2हल्दी पाउडर ।
  5. बघार के लिए,
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मच घी
  8. 1 लाल मिर्च ।
  9. 1/2 किलोकरैला ।
  10. 1/2 किलोबैंगन ।
  11. 1/2 किलोआलू (सब्जी और चोखा के लिए)
  12. 1/2सरसों तेल (सामग्री दोनों सब्जी के लिए)
  13. 1 चम्मचपांच फोरन
  14. 1/2 चम्मचहींग
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर ।
  16. 1 चम्मचजीरा पाउडर ।
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर ।
  18. 1 चम्मचहल्दी पाउडर ।
  19. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर ।
  20. 1 चम्मचसरसों पाउडर (करैले की सब्जी के लिए)
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 100 ग्रामहरा धनिया पत्ती ।(चटनी के लिए)
  23. 2हरी मिर्च ।
  24. 1नींबू का रस ।
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 350 ग्रामउबले आलू ।(चोखा के लिए)
  27. 1 कपसरसों तेल ।
  28. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुआ ।
  29. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1घंटे 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस आंन कर पतीले मे पानी उबालेंऔर चावल को साफ कर पानी से धो कर रखें ।फिर पानी उबलने पर चावल. डालकर अच्छी तरह से पकाकर पानी को पसा लें चावल तैयार है ।

  2. 2

    कुकर मे 4 कटोरी पानी उबलने के लिए गैस पर चढ़ा दें फिर दाल को धोकर कुकर में डाल दें और हल्दी और नमक डालकर मिला लें और1चम्मच घी डाल दें और ढक्कन बंद कर3 सीटी लगाकर ठंडा होने पर ढक्कन खोलकर बघार लें ।(दाल बनाते समय घी डालने से सीटी आने पर दाल बाहर नहीं निकलता है और ढक्कन साफ रहता है)

  3. 3

    करैला और बैंगन आलू को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें ।फिर गैस पर2 कडा़ही गरम करें और तेल डाल कर गरम करें और फोरन डाल कर चटकाए फिर एक कडा़ही मे करैला और दूसरे कडा़ही मे आलू और बैंगन डालकर अच्छी तरह से भूनें फिर सभी मसालों को एक कटोरी में डालकर 2-3 चम्मच पानी डाल कर घोलकर दोनों सब्जी में डाल कर अच्छी तरह से भूनें जब खुशबू आने लगे तो नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और पकाएं ।(करैले में सरसों पाउडर पानी डालने से पहले डाल दें ।सरसों भूनने से स्वाद कड़वा होता है)

  4. 4

    फिर चटनी बनाने के लिए धनिया पत्ती को साफ कर3-4 पानी से धोकर काटकर मिक्सी के जार में डालकर साथ में हरी मिर्च,नमक और नींबू का रस डालकर पीस लें ।

  5. 5

    चोखा बनाने के लिए उबले हुए आलू को मैश्ड करें और नमक,सरसों तेल और कटी हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।

  6. 6

    सभी तैयार भोजन से थाली लगाएं और गरमागरम परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes