कढ़ी (kadhi recipe in Hindi)

Savita
Savita @savita200
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
दो व्यक्ति
  1. 4बड़े प्याज,
  2. 20 ग्रामअदरक,
  3. 10कलियां लहसुन
  4. 2 कटोरीबेसन,
  5. 500 ग्रामदही,
  6. आवश्यकतानुसार रिफाइंड ऑयल फ्राई करने के लिए
  7. 2 चम्मचनमक,
  8. 2चम्मच हल्दी
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मच सूखा मेथी दाना
  12. 1/ 2 चम्मच, सूखा धनिया
  13. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 लीटरपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और प्याज़ को धोकर भरी-भरी काट ले पकोड़ों के लिए।

  2. 2

    अब इसमें बेसन, नमक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर मिलाकर पकड़ो के लिए मिश्रण तैयार कर लें
    और धीमी आंच पर मनचाहे आकार में फ्राई कर ले ।

  3. 3

    अब एक कुकर लें उसमें थोड़ा सा रिफाइंड डालकर उसमें सबसे पहले लहसुन भुने फिर सूखा धनिया,सूखा मेथी दाना तथा जीरा डालकर भून लें।

  4. 4

    अब इसमें प्याज़ और अदरक डालकर भून लें

  5. 5

    मसाला भून जाए तो अब बारीक काटे हुए आलू डाल दें

  6. 6

    अब दही को एक बड़े बर्तन में डालकर पानी मिलाकर फेंट लें, उसमें
    नमक,हल्दी,लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार मिला लें।
    एक कटोरी बेसन डालकर अच्छे से मिक्स करें ।

  7. 7

    अब इस मिश्रण को कुकर में डाल दें और धीमी आंच पर आधा घंटा तक पकाएं ।

  8. 8

    अच्छी तरह कड़ी पक रहा जाए तो उसमें सूखी कसूरी मेथी डाल दें।

  9. 9

    गरमा गर्म कड़ी को चावल के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Savita
Savita @savita200
पर

Similar Recipes