कढ़ी (Kadhi recipe in hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3-4सर्वे
  1. 4 चम्मचटीएसपी बेसन
  2. 1 कपदही
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1प्याज
  6. 2 चम्मचऑयल
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर1
  8. 1 चम्मचहरा धनिया पत्ती
  9. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/4 चम्मचराई
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दही को एक बड़े बर्तन में डालकर व्हिसकर से फेंट लें फिर बेसन डालकर फेंट लें।

  2. 2

    प्याज को बारीक काट ले।गैस पर कढाई रखे उसमें ऑयल डालकर गरम करे फिर जीरा राई डालकर चटकाये।

  3. 3

    अब उसमे हींग डालकर प्याज़ डालकर 2-3मिंट भून लें फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 1मिनट भून लें। फिर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लालमिर्च पाउडर डालकर मसाले को 1मिंट भून लें।

  4. 4

    अब उसमे दही बेसन वाला घोल डालकर चमचे से लगातार चलाते रहे उसमे 2कप पानी डाल दे।फिर हरी मिर्च को बीच मे से चीरा लगाकर डाल दे।जब कढ़ी में उबाल आजाये तब उसमें नमक डालकर कढ़ी को 10 मिनट पकने दे अब उसमें गरम मसाला और धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें और गैस ऑफ कर दे।

  5. 5

    तैयार है हमारी कढ़ी

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes