सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 3 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 2उबले आलू
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 100 ग्रामखोया
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  7. कोफ्ते में भरने के लिए
  8. 10काजू
  9. 10बादाम
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी किशमिश
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 चुटकीकिसी भी काली में
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा खोया
  14. ग्रेवी के लिए
  15. 5टमाटर
  16. 2प्याज़-कटे हुवे
  17. 304हरी मिर्च
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 2 चुटकीहींग
  20. 1/2 चम्मचहल्दी
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  22. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  23. 50 ग्रामको खोया
  24. स्वाद अनुसारनमक
  25. 4 चम्मचमलाई
  26. 2 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर और आलू को अच्छे से मैश कर लीजिए फिर उसमें नमक कॉर्न फ्लोर और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिला लीजिए।

  2. 2

    ड्राई फ्रूट्स को बारीक काट लीजिए और किशमिश के छोटे टुकड़े कर लीजिए एक बाउल में डाल दीजिए उसमें थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा खोवा मिलाकर रख लीजिए।

  3. 3

    पनीर के मिश्रण को हाथ में लेकर ड्राई फ्रूट की सटफिंग भरकर छोटे-छोटे गोले बना लीजिए।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करकर पनीर के गोलों को सुनहरा होने तक तल लीजिए।

  5. 5

    अब टमाटर और प्याज़ को मोटा मोटा काटकर रख लीजिए।

  6. 6

    एक पैन में तेल गर्म कर कर उसमें जीरा और हींग डालिए फिर उसमें कटे हुए टमाटर और प्याज़ डालकर थोड़ी देर भून लीजिए और फिर सारे सूखे मसाले डालकर अच्छे से भून लीजिए।

  7. 7

    जब मसाला अच्छे से भून जाए तो उसे ठंडा कर कर पीस लीजिए और एक छन्नी में ग्रेवी को छान लीजिए और उसी उसी पैन में थोड़ा घी डालकर ग्रेवी को डाल दीजिए। खोया डालकर अच्छे से भूनने दीजिए।

  8. 8

    जब ग्रेवी थोड़ी गाड़ी हो जाए तो उसमें कोफ्ते डाल दीजिए और ऊपर से मलाई डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Dipti Garg
Dipti Garg @DiptiGarg387
पर

Similar Recipes