लिट्टी चोखा (Litti Choka Recipe in hindi)

Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943

#jpt
यह बिहार के बहुत ही फेमस डिश है और अक़्सर इसी बरसात के मौसम में मनाया जाता है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता ह

लिट्टी चोखा (Litti Choka Recipe in hindi)

#jpt
यह बिहार के बहुत ही फेमस डिश है और अक़्सर इसी बरसात के मौसम में मनाया जाता है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता ह

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 4आलू
  2. 250 ग्रामआटा
  3. 1 कटोरीरीफाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 2खड़ी लाल मिर्च
  7. 2तेजपत्ता
  8. 1/2 चम्मचमेथी के दाने
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  10. 3-4लहसुन
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  13. 1बैंगन
  14. 2टमाटर
  15. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को छीलकर बारीक बारीक टुकड़ों में काट लेंगे और अच्छे से पानी से धो लेंगे अब हम गैस पर एक कढ़ाई रखेंगे अब हम कढ़ाई को थोड़ा गर्म होने देंगे कढ़ाई में थोड़ा तेल डालेंगे और अब तेल थोड़ा घर हो जाए तो उसने मेथी के दानी जीरा खड़ी लाल में तेज पत्ता और थोड़ी सी हींग डालेंगे कट की हुई आलू डाल देंगे और थोड़ा पानी डाल कर ढक्कन से धक देंगे अब इधर जब तक आलू पक रहे हैं हम एक तरफ लीट्टी का आटा लगा लेते हैं

  2. 2

    उसके लिए हम आटा लेंगे आटा मे नमक अजवाइन थोड़ा रीफाइन डालकर अच्छे से मिलाएंगे और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक सख्त आटा बना लेंगे

  3. 3

    अब हम आलू देखेंगे आलू पके हैं और उसे अच्छे से मैंस कर लेंगे उस में काली मिर्च का पाउडर थोड़ा सा चाट मसाला स्वादानुसार अनुसार नमक कटि हरी धनिया अगर आप तीखा खाना चाहती है तो हरी मिर्ची डाल सकते हैं और थोड़ा लहसुन कुटकर डाल डाल दें

  4. 4

    अब हम बैंगन का चोखा बनाएंगे तो हम एक जाली रख देंगे अब हम बैंगन टमाटर में थोड़ा तेल लगा देंगे जिससे छिलके आराम से निकल जाए अब हम इसी गैस पर रख देंगे पका लेंगे 10 मिनट में यह पक क्तैयार हो जाएगा अब इनकी छिलके निकालकर मैस कर लेंगे इसमें कटा हुआ प्याज़ हरा धनिया हरी मिर्च नमः डालकर अच्छे से मिला लेगे आलू भी डाल देंगे

  5. 5

    अब हम लीट्टी बनाने के लिए आटा लेंगे आटे की छोटी लोयी बनाएंगे और आलू भरने के लिए उसके बीच में गड्ढा करेंगे और आलू भर देंगे दोस्तों अगर आपके पास लिखती सेकने ने के लिए कोई साधन नहीं है तू आप अप्पे पैन मे बहुत ही आराम से लीट्टी शेक सकती है

  6. 6

    देखी दोस्तों ऐसी अप्पे पैन होती हैं इसमें आप एक बार में12 लीटी से शेक सकती हैं तो अब आप लिटी को भरकर ईसमें डालती जाए और उलट पलट कर शेक ले ध्यान दें गैस एकदम लो फ्लेम पर होनी चाहिए क्योंकि यह अप्पे पैन बहुत जल्द गर्म हो जाता है

  7. 7

    दोस्तों अब आप गरमा गरम घी डाल कर परोस सकती है। दोस्तो बैंगन की भर्ती के साथ या बहुत ही टेस्टी लगती है और आप चाहे तो प्याज़ भी रख सकती है

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943
पर
mujhe cooking karna bhut acha lgta h
और पढ़ें

Similar Recipes