सीताफल रबड़ी (custerd apple rabdi recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#fs
#cookeverypart
#Diwali2021
अभी इस समय सीताफल बाजार में बहुत मिल रहे हैं, इसे शरीफाके नाम से भी जाना जाता है।वैसे तो ये ऐसे ही खाने में बहुत टेस्टी होता है लेकिन अगर इसकी रबड़ी, आइस्क्रीम या बासुंदी बनाई जाए तो वो भी बहुत टेस्टी लगती है।
तो चलिए आज मेरे साथ मिलकर सीताफल की रबड़ी बनाते हैं।इसे आप नवरात्रि व्रत में भी खा सकते हैं।

सीताफल रबड़ी (custerd apple rabdi recipe in Hindi)

#fs
#cookeverypart
#Diwali2021
अभी इस समय सीताफल बाजार में बहुत मिल रहे हैं, इसे शरीफाके नाम से भी जाना जाता है।वैसे तो ये ऐसे ही खाने में बहुत टेस्टी होता है लेकिन अगर इसकी रबड़ी, आइस्क्रीम या बासुंदी बनाई जाए तो वो भी बहुत टेस्टी लगती है।
तो चलिए आज मेरे साथ मिलकर सीताफल की रबड़ी बनाते हैं।इसे आप नवरात्रि व्रत में भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 2-3सीताफल
  3. 2 टेबल स्पूनशुगर
  4. 1 टी स्पूनगुलाबजल
  5. 1/4 कपमिल्कमेड
  6. कुछकेसर के धागे भीगे हुए
  7. आवश्यकतानुसारबादाम और पिस्ता फ्लैक्स गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को एक कढ़ाही में डालकर गरम होने रखें और लगातर चलाते हुए इसकी रबड़ी बनाएं।जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब इसमें शुगर मिलाएं और रबड़ी बनने तक चलाएं। गैस बंद करके भीगी हुई केसर डालें।

  2. 2

    तब तक सीताफल को 2 टुकड़े करके इसका पल्प निकलें और किसनी (ग्रेटर) पर किस कर बीज और पल्प अलग करें।

  3. 3

    जब रबड़ी पूरी तरह ठंडी हो जाए तब इसमें मिल्कमेड, गुलाबजल और सीताफल का पल्प डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  4. 4

    अब किसी बाउल में निकाल कर ऊपर से बादाम और पिस्ता से गार्निश करके फ्रिज में 2-3 घंटे के लिए ठंडा होने रखें।3 घंटे बाद फ्रिज से निकाल कर ठंडी ठंडी सीताफल रबड़ी को सभी के साथ एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes