भरवां करेला स्पेशल (Bharwan karela special recipe in hindi)

Nancy jain
Nancy jain @nancy2009

#fs

शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3 लोगो के लिए
  1. 250 ग्रामकरेला साबुत
  2. 2हरी मिर्ची
  3. 2 चम्मचतेल बडी
  4. 1/2नींबू
  5. 1 चम्मच अमचूर
  6. 1 चम्मचमिर्ची
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 2 चम्मचधनिया
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचसौंफ
  11. स्वाद अनुसारहींग
  12. 1 चम्मचबेसन

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम करेले को साफ पानी से धो लेंगे उसके बाद उनको कपड़े से पहुंचकर एक तरफ रख देंगे करेले को छीले नहीं

  2. 2

    करेले के बीच में से चाकू से कट लगा देंगे उसके बाद एक प्लेट में मसाले रख लेंगे के बाद उस मसाले को सब करेले में एक एक करके भर ले

  3. 3

    अब कढ़ाई लेंगे कढ़ाई में तेल डाल कर अच्छा गर्म कर लेंगे उसके बाद उसमें जीरा हींग डाल देंगे इनमें करेले डाल देंगे

  4. 4

    हम उनको मंदी मंदी आंच पर सकेंगे के थोड़ी देर में वह सीज जाएंगे उसको हाथ लगा कर देखेंगे सीजे या नहीं

  5. 5

    हम उस कढ़ाई में मसाला मिलाएंगे यह सारे मसाले नमक मिर्ची हल्दी सौंफ अमचूर बेसन मिलाकर धीमी धीमी आंच पर उन करेला को थोड़ा कड़क कर लेंगेअब आपके करेले बिल्कुल तैयार है

  6. 6

    अब करेले बिल्कुल तैयार है यह है बीमारी मैं भी बहुत ही लाभदायक वह पोस्टिक भी है इसका पानी भी पिया जाता है करेले ही डायबिटीज के लिए सबसे बेस्ट दवाई है और इसका खाने में भी बड़ा उपयोग होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nancy jain
Nancy jain @nancy2009
पर

Similar Recipes