कुट्टू पराठा और पीनट आलू

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#nvd
नवरात्रि के व्रत मे कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगीरा और सामक आदि के आटे से पूरी, पराठा आदि बनाकर खाये जाते हैं. मैंने भी कुट्टू का पराठा बनाया और साथ मे पीनट आलू बनाये जो बहुत ही स्वादिष्ट लगे।

कुट्टू पराठा और पीनट आलू

#nvd
नवरात्रि के व्रत मे कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगीरा और सामक आदि के आटे से पूरी, पराठा आदि बनाकर खाये जाते हैं. मैंने भी कुट्टू का पराठा बनाया और साथ मे पीनट आलू बनाये जो बहुत ही स्वादिष्ट लगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. पीनट आलू के लिए -
  2. 2-3उबले आलू
  3. 1 टेबल स्पूनघी
  4. 1/2 टी स्पूनजीरा
  5. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. नमक स्वाद के अनुसार
  7. 1/4 कपमूंगफली के दाने भुने और क्रश किये
  8. 1 टी स्पूननींबू का रस
  9. 2 टेबल स्पूनकटी हरी धनिया
  10. कुट्टू पराठा के लिए -
  11. 1 कपकुट्टू का आटा
  12. 1/2 कपउबला आलू मैश किया
  13. 1/2 टी स्पूनजीरा
  14. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  15. 1 टेबल स्पूनकटा हरा धनिया
  16. स्वादानुसारनमक
  17. घी आवश्यकतानुसार सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पैन मे घी गर्म करें, जीरा और हरी मिर्च डालें, चटखने पर आलू डालें और मिक्स करें.

  2. 2

    अब नमक मिलाएं और नींबू का रस डालें और कुछ देर सौते करें.

  3. 3

    अब क्रश की मूंगफली डालें और आलू के साथ मिक्स करें. आखिर मे कटी हरी धनिया मिलाएं. पीनट आलू तैयार हैं.

  4. 4

    पराठा की सभी सामग्री एक बर्तन मे लेकर डो बना लें. अगर आवश्यकता हो तो ही पानी का प्रयोग करें.

  5. 5

    थोड़ा डो की बॉल बनाकर दोनों हाथों से दबाकर पराठा बना लें और तवा पर डाल दें और नीचे से गोल्डन होने पर पलट दें.

  6. 6

    दोनों तरफ से गोल्डन होने पर दोनों तरफ घी लगाएं और सेककर प्लेट मे निकाल लें.इसी प्रकार सभी पराठा तैयार कर लें.

  7. 7

    स्वादिष्ट फलाहारी कुट्टू का पराठा और पीनट आलू सर्व करनी के लिए तैयार हैं.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes