करेला मसाला भरवा (Karela masala bharwan recipe in hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

करेला जो कि कड़वा होता है पर आप इसे इस तरीके से बनाएंगे तो आपको यह बहुत ही अच्छा लगेगा खाने मे। इसके अंदर मसाला भरकर इसे तेल मे हल्का फ्राई किया है जिससे की यह और भी कुरकुरी लगती है।
#pom

करेला मसाला भरवा (Karela masala bharwan recipe in hindi)

करेला जो कि कड़वा होता है पर आप इसे इस तरीके से बनाएंगे तो आपको यह बहुत ही अच्छा लगेगा खाने मे। इसके अंदर मसाला भरकर इसे तेल मे हल्का फ्राई किया है जिससे की यह और भी कुरकुरी लगती है।
#pom

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50-55 मिनट
3-4 लोग
  1. 6-7मीडियम साइज करेले
  2. 4प्याज बारीक कटी
  3. 2 टेबल स्पूनधनिया
  4. 10-12लहसुन की कलियाँ
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. आवश्यकता अनुसारफ्राई के लिए तेल
  8. स्वादनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

50-55 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले करेले को धोकर इसे एक सीटी आने पर कुकर मे उबाल लीजिये। फिर से निकाल कर ठंडा होने पर इसके बीच में चिरा लगाए और इसके बिज को निकाल ले और साइड रखे। अब एक मिक्सर जार मे लहसुन,थोड़े से प्याज,धनिया,जीरा और करेले के बीज को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना ले।अब एकपैन मे तेल गरम करे और प्याज़ डालकर भुने।

  2. 2

    प्याज का रंग सुनहरा होने पर इसमें हल्दी, नमक और तैयार पेस्ट को डालकर तब तक भुने जब तक मसाला का पानी सुख ना जाए और मसाला ड्राई ना हो जाए। इसे एक प्लेट मे निकाल ले और ठंडा होने दे।

  3. 3

    अब करेले मे इस मसाला को भरे और बारी बारी से सभी को तेल मे भुने। तैयार है करेला मसाला भरवा। आप इसे चावल या रोटी के साथ खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes