ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Amrita Singh Thakur
Amrita Singh Thakur @Amrita7000

#cg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 सर्विंग
  1. 100 ग्रामरवा
  2. 100 ग्रामदही
  3. 20 ग्रामधनिया पत्ती
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 छोटा चम्मचखाने का सोङा
  7. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  8. तङके के लिए-
  9. 1 छोटा चम्मच राई,
  10. 5 - 6 करी पत्ते,
  11. 2 सुखे लाल मिर्च
  12. 2 छोटा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले हम रवा और दही को मिलाकर 30 मिनट के लिए रख देंगे ।

  2. 2

    30 मिनट के बाद रवा अच्छे से भीग गया अब उसमें थोड़ा पानी मिलाकर मीडियम घोल तैयार करेंगे ।

  3. 3

    घोल में हल्दी, बारीक कटा धनिया पत्ती, बारीक कटा हरी मिर्च,नमक और खाने का सोङा मिलाकर घोल तैयार करेंगे ।

  4. 4

    ईङली के सांचे को गरम करेंगे अब ईङली के सांचे के प्लेट में तेल लगाकर घोल ङालेगे फिर सभी प्लेट को सांचे में ङाल देंगे ।

  5. 5

    ढक देंगे अब 10 मिनट के बाद चाकु से चेक करेंगे अगर चाकु में घोल नहीं चिपका तो तैयार है ढोकला ।

  6. 6

    अब ढोकला निकालकर कोई भी आकार में काट लेंगे ।

  7. 7

    अब कड़ाही में तेल डालेंगे तेल गरम होने के बाद उसमें राई, करी पत्ते, सुखे लाल मिर्च ङालकर उसमें तैयार ढोकला को ङालेगे अब तैयार है गरमा गरम ढोकला ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Amrita Singh Thakur
पर

कमैंट्स

Similar Recipes