शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 1नींबू
  4. 1 कपदही
  5. 1 छोटी चम्मचदही
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक कसा
  8. 2-3 चम्मचचीनी पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  11. 1 चम्मचईनो
  12. 1 छोटी चम्मचखाने वाला सोडा
  13. तड़का लगाने के लिए:
  14. 1 चम्मचराई दाना
  15. 2हरी मिर्च लम्बी कटी
  16. 5-6करी पत्ते
  17. 1 कपपानी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 चम्मचतेल
  20. सजाने के लिए:
  21. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती बारीक कटी
  22. 1नींबू का रस
  23. 1 चुटकीहींग
  24. आवश्यकता अनुसारकच्चा नारियल कसा

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री को एक साथ रखें अब बेसन को छान लें अब एक बडे़ बॉउल में बेसन, सूजी, हरी मिर्च, हींग, डालें!

  2. 2

    अदरक, नमक, चीनी पाउडर डालें!

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करें अब दही, आवश्यकता अनुसार पानी डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें वन साइड ही बीट करके 15-20 मिनट रेस्ट के लिए रखें केक मोल्ड में तेल लगाकर रखें!

  4. 4

    अब सोडा पाउडर, ईनो डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें मोल्ड में डालें और टैप करें कुकर में एक गिलास पानी डालकर रखें स्टैंड रखकर मोल्ड रखें और ढककर 25-30 मिनट तक स्टीम करें और गैस फ़्लेम मीडियम रखें!

  5. 5

    अब चेक करे ढोकला बन जाने पर मोल्ड निकाल कर नॉर्मल होने दें अब पैन में तेल डालें!

  6. 6

    अब राई, हींग, हरी मिर्च करी पत्ते डालकर भूनें अब पानी, चीनी, नींबू रस डालकर मिक्स करें!

  7. 7
  8. 8

    अब ढोकला को कट करें तड़का डालकर धनिया पत्ती, नारियल से गार्निश करें!

  9. 9

    अब ढोकला सर्व करने के लिए तैयार है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes