फ्राई आलू गोभी (fry aloo gobi recipe in Hindi)

jyoti Gupta
jyoti Gupta @jyotiGupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4लोग
  1. 250 ग्रामआलू
  2. 1गोभी
  3. आवश्यकतानुसार मटर
  4. 2, टमाटर
  5. 4हरी मिर्च
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. स्वादानुसार नमक
  8. आवश्यकतानुसारहल्दी
  9. आवश्यकतानुसारधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारगरम मसाला
  11. आवश्यकतानुसारमिर्च
  12. आवश्यकतानुसारकसूरी मेथी
  13. आवश्यकतानुसारदेगी मिर्च
  14. स्वादानुसार,जीरा
  15. 1चुटकीचुटकी
  16. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू गोभी को काटकर धो लें उसके बाद मटर डालें मटर को भी अच्छे धो लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें तेल गर्म हो जाने के बाद गोभी डाल दें अच्छे से फ्राई करें आलू फिर मटर डालकर अच्छे से हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें।

  3. 3

    फिर दोबारा से दूसरी कढ़ाई है उसमें जीरा हींग अच्छे से गर्म होने पर टमाटर हरी मिर्च अदरक का पेस्ट डालकर अच्छे से भूने फिर उसमें अपने सारे मसाले डाले नमक मिर्च हल्दी धनिया पाउडर कसूरी मेथी देगी मिर्च गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर दे जब तेल ऊपर आ जाए इसका मतलब हमारी ग्रेवी तैयार है।

  4. 4

    ग्रेवी में फ्राई आलू गोभी मटर अपनी अच्छे से मिक्स कर दे और थोड़ा सा तीन-चार चम्मच पानी डालकर ढक कर रख दे।

  5. 5

    अब हमारी आलू गोभी फ्राई सब्जी तैयार है गार्निश के लिए सब्जी के ऊपर हरा धनिया डालकर सर्व करें। नमक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jyoti Gupta
jyoti Gupta @jyotiGupta
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesFried Aloo Gobi