दिल्ली स्टाइल छोले (delhi style chole recipe in Hindi)

Praveena Singhi
Praveena Singhi @praveenasinghi22

दिल्ली स्टाइल छोले (delhi style chole recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामछोले
  2. 1/2 चम्मचआँवला पाउडर
  3. 1 चम्मचहींग
  4. 2 चम्मचघी
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 4काली मिर्च
  7. 4इलायची
  8. 4लौंग
  9. 1/2 चम्मचदालचीनी
  10. 2साबुत लाल मिर्च
  11. 3प्याज़ मीडियम साइज़ मोटे कटे हुए
  12. 4-5 देसी टमाटर(खट्टे गोल टमाटर)मोटे कटे हुए
  13. 1 टुकड़ाअदरक
  14. 2हरी मिर्च
  15. 50 ग्रामहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  16. 4 -5 कली लहसुन (एच्छिक)
  17. 2तेज़ पत्ते
  18. 1/2 चम्मचछोले मसाला (एच्छिक)
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोले रात को भिगो दें सुबह थोड़ा सा नमक और आँवला पाउडर डालकर उबाल लें
    आँवले वाले पानी को फेंके नहीं

  2. 2

    लोहे की कड़ाही में घी गर्म करें
    ज़ीरा हींग काली मिर्च लौंगइलायची दालचीनी व लाल मिर्च डालें

  3. 3

    कुछ सेकेंड मसाले भूनने के बाद प्याज़ अदरक हरी मिर्च डालें लहसुन भी डाल सकते है (मैं नहीं डालती) अच्छे से भुनें

  4. 4

    टमाटर डाल कर तब तक भुने जब तक टमाटर का छिलका अलग न हो जाए
    लें

  5. 5

    ठंडा करके मिक्सी में इसकी स्मूद ग्रेवी बना लें

  6. 6

    उसी लोहे की कढ़ाई में ग्रेवी डालें और तब तक पकाए जब तक की ग्रेवी पानी ख़त्म ना हो जाए

  7. 7

    उबले हुए छोले आँवले के पानी के साथ डालें

  8. 8

    ग्रेवी गाढी होने के बाद छोले मसाला (एच्छिक)व नमक डालें अच्छे से मिक्स करें

  9. 9

    बारीक कटा हरा धनिया डालें

  10. 10

    भटुरे या पूड़ी के साथ गरमा गरम छोले सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Praveena Singhi
Praveena Singhi @praveenasinghi22
पर

कमैंट्स

Similar Recipes