छोले (Chole recipe in hindi)

Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
3सर्विंग्स
  1. 1 कटोरीछोले
  2. 1 चम्मचचाय पत्ती
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2प्याज़
  5. 2टमाटर
  6. 7-8लहसुन की कली
  7. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 2हरी इलायची
  10. 4लौंग
  11. 4-5काली मिर्च
  12. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 2तेज़ पत्ता
  16. 1 चम्मचछोले मसाला
  17. 1 चम्मचकसुरी मेथी
  18. 1 चुटकीहींग
  19. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    छोलो को धोकर रात को भिगो दे और छोलो को चाय पत्ती की पोटली डालकर 4-5सीटी लगने तक पकाए और ठंडा होने दें

  2. 2

    अब प्याज़,टमाटर,लहसुन,अदरक को काट लें और प्याज़,टमाटर का अलग-अलग पेस्ट बना लें और अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लें

  3. 3

    तेज पत्ता और काली मिर्च को छोड़ कर सारे साबुत मसालों को दरदरा कूट लें

  4. 4

    अब एक पेन में तेल डालकर गरम करे और जीरा डाले,हींग,सब गर्म मसालों को भी डालकर भूनेऔर प्याज का पेस्ट डालकर भूने और अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर भूने और टमाटर डाल कर अच्छी तरह से पकाए

  5. 5

    जब टमाटर अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें नमक,मिर्च पाउडर,हल्दी और छोले मसाला डाले और अच्छे से भूने थोड़ा सा पानी डालकर 2मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाए

  6. 6

    अब छोले डाले और मिक्स करें और जरूरत के हिसाब से पानी डाले और कसुरी मेथी डाले,3-4 मिनट के लिए ढककर पकाए और हरा धनिया डालकर चावल और भटूरे के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
पर

कमैंट्स

Similar Recipes