वड़ा पाव (vada pav recipe in Hindi)

Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H

वड़ा पाव (vada pav recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. 4आलू -
  2. 100 ग्रामधनिया पत्ता
  3. आवश्यकतानुसार तेल
  4. आवश्यकतानुसार राई
  5. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट
  6. आवश्यकतानुसारकरी पत्ता
  7. आवश्यकतानुसारहल्दीपाउडर
  8. आवश्यकतानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारबेसन
  10. आवश्यकतानुसारपाव

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल ले

  2. 2

    अब एक कडाही में तेल गर्म करे और फिर उसमें राई डाले

  3. 3

    जब राई चटक जाए तब उसमें अदरक लहसुन और मिर्च का पेस्ट दरदरा पेस्ट डाल कर भून ले अब उसमें करी पत्ता डाले और फिर उसमें उबले हुए हलका मैश किया हुआ डाले अब उसमें हल्दीनमक और मिर्च पाउडर डाल कर दो चार मिनट भून ले

  4. 4

    अब हरी मिर्च, लहसुन, नारियल, धनिया पत्ता डाल कर पिस ले

  5. 5

    अब एक बरतन ले और बेसन का घोल बना ले, अब इसमें आलू के छोटे छोटे गोल बना कर बेसन के घोल में डाल कर लपटें ले

  6. 6

    अब इसे तेल में डाल कर तल ले

  7. 7

    अब पाव को बीच में से कट कर ले

  8. 8

    अब इसमें दोनों तरफ हरी चटनी डाले और इसमें बीच में वडा़ डाल कर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesVada Pav