सरसों का साग (Sarson ka saag recipe in hindi)

Ashu goel
Ashu goel @Ashu6
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 500 ग्राम सरसो
  2. 250 ग्राम पालक
  3. 100 ग्राम बथुआ
  4. 50 ग्राममेथी
  5. 4हरी मिर्च
  6. 2लहसुन की कली
  7. 5टमाटर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. थोड़ा सा हींग
  12. 1 कटोरीबेसन
  13. 1/2 कटोरीदही
  14. 1 इंचअदरक का टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले साग को काटकर धो लें और साग में मूंग की दाल दो कर डालें और हरी मिर्च नमक पानी और हल्दी डालकर 8 से 10 सिटी लगाकर उबालें

  2. 2

    जब साग उबल जाए तब हम इसमें दही में बेसन डालकर डालें और इसमें ग्राइंडर चलाकर हल्का सा पीस लें

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में देसी भी हींग जीरा डालें और अदरक हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट डालकर पिसे हुए टमाटर डालें और नमक लाल मिर्च डालकर अच्छे से और साग में डाल दें और साख को कम से कम 15 से 20 मिनट तक चलाते रहें

  4. 4

    जब सब अच्छे से घुट जाए तब इसे गरमा गरम मक्के की रोटी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ashu goel
Ashu goel @Ashu6
पर

कमैंट्स

Similar Recipes