रवा अप्पे (rava appe recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#2022 #w3
रवा और ढेर सारी सब्जी से बनाएं रवा अप्पे । यह कम समय में झटपट से तैयार हो जाती है और टेस्टी हैल्दी है भी है सुबह के नाश्ते में या शाम की चाय के साथ किसी भी समय बनाएं । या फिर बच्चों को टिफ़िन में दे सकते हैं ।

रवा अप्पे (rava appe recipe in Hindi)

#2022 #w3
रवा और ढेर सारी सब्जी से बनाएं रवा अप्पे । यह कम समय में झटपट से तैयार हो जाती है और टेस्टी हैल्दी है भी है सुबह के नाश्ते में या शाम की चाय के साथ किसी भी समय बनाएं । या फिर बच्चों को टिफ़िन में दे सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी रवा
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  4. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1गाजर कदूकस किया हुआ
  7. 1/2 कपपत्ता गोभी बारीक कटा हुआ
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुई
  9. 1/4 कपधनिया पत्ती बारीक कटा हुई
  10. 1/4 कपहरी मटर
  11. 1पैकट ईनोफूट्रस नमक
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसार तेल अप्पे सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में रवा,नमक और दही डालकर थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए बैटर बना ले और 10 मिनट तक ढका कर रख दें।

  2. 2

    अब सभी सब्जी को बारीक कटा ले । और रवा दही के बैटर में सभी सब्जी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  3. 3

    अब इसमे ईनोफूट्रस नमक भी मिला ले । आप इसमें राई करी पत्ता का तडका भी लगा सकते हैं मैंने नही लगाया है ।

  4. 4

    अप्पे पैन को गर्म कर उसमें 1-2 बूँदतेल डाल कर अप्पे मिश्रण को डाले । गैस को मध्यम आंच पर करके अप्पे को पकाए ।5 मिनट बाद दूसरी तरफ से पलट कर पकाए ।

  5. 5

    दोनों तरफ से अच्छी तरह पकाए और गरमागरम रवा अप्पे को टोमाटोसाॅस या नारियल की चटनी के साथ सर्व कीजिए ।

  6. 6

    गरमागरम वेज रवा अप्पे का आनंद लीजिए ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes