मूली के परांठे (mooli ke parathe recipe in Hindi)

Myra
Myra @myra100

#FF

मूली के परांठे (mooli ke parathe recipe in Hindi)

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 3-4मूली (कद्दूकस किए हुए)
  2. 2 कपआटा
  3. 2हरी मिर्च (बीज निकले हुए)
  4. 1/2 इंचअदरक
  5. 1 चम्मचअजवाइन
  6. 2 चुटकीहल्दी
  7. 2 चुटकीलाल मिर्च
  8. 2 चम्मचतेल रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मूली को कद्दूकस कर लेंगे। एक कड़ाही गैस पर रखेंगे तेल या घी थोड़ी सी डालेंगे और कद्दूकस किए हुए मूली को डालकर थोड़ी देर भुन लेंगे और निकाल लेंगे। अब एक बाउल में आटा लेंगे।

  2. 2

    आटा और मूली कद्दूकस किए हुए मे सभी सामग्री अदरक हरी मिर्च, को बारीक कद्दूकस करके मिलाएंगे। हल्दी, मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार डालेंगे तेल थोड़ी सी डालकर अच्छे से मसाला कर गूंथ लेंगे। ढक कर ५ मिनट तक रखेंगे।

  3. 3

    अब आटा को फिर से मसाला कर छोटे लोई बनाकर बेलन से बेल लेंगे और तवा गैस पर रखेंगे तेल किनारों पर डालते हुए सभी पराठे बना लेंगे।

  4. 4

    इन पराठों को हम मक्खन या चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Myra
Myra @myra100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes