सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीपास्ता
  2. 1गिलास दूध
  3. 2 चम्मचकॉर्न फलोर
  4. 1/2 कटोरीक्रीम
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  8. 2 चम्मचसिरका
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1/2 कटोरी स्वीट कॉर्न

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पतीली मे चार गिलास पानी गरम करने रखे और नमक डाले उवाल आने पर पासता डाले और 5 मिनट तक पकाए

  2. 2

    पकने पर छान ले और पानी को अलग करले

  3. 3

    अब इसमे रिफाइंड तेल की एक चम्मच डाले जिससे यह चिपके नही

  4. 4

    कॉर्न फ्लोर को एक गिलास पानी मे घोले

  5. 5

    गैस पर कडाई रखे तेल डाले हरी मिर्च डाले और कॉर्न घोल डाले और चलाते

  6. 6

    अब नमक, काली मिर्च, सिरका डाल कर दो मिनट पकाए

  7. 7

    अब क्रीम और कॉर्न डाल कर दो मिनट पकाए

  8. 8

    अब इसमे उवला हुआ पास्ता डाले और लगातार कलची से चलाते रहे दो मिनट बाद गैस बंद कर दे

  9. 9

    अब अनार दाने से सजा कप गरम गरम परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
@cookseema waah..waahAll your recipes are yummy & delicious . You can check my profile and like, comment, follow me if u wish 😊😊
(एडिटेड)

द्वारा लिखी

Seema Gupta
Seema Gupta @cookseema
पर

Similar Recipes