इडली डोसा सांबर (Idli Dosa sambar recipe in Hindi)

sonu.murjani407@gmail.com
sonu.murjani407@gmail.com @Sonu17
Bhopal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 लोग
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1/2 कटोरी उड़द दाल
  3. 1 चुटकी सोडा
  4. 1 कटोरीअरहर दाल
  5. 1 प्याज
  6. 2 टोमटो
  7. 1/2 लौकी
  8. 3 हरी मिर्च
  9. 1/4 चम्मच अदरक
  10. 4 चम्मचघी
  11. 1/2 चम्मच हल्दी
  12. 1 चम्मच लाल मिर्च
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. आवश्कतानुसारऔर खटाई के लिए इमली का पानी
  15. 1नर्यल,
  16. 10-12 कड़ी पत्ता,
  17. आवश्कतानुसारतड़के के लिए घी,
  18. आवश्कतानुसारराई

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी अरहर की दाल को थोड़ी देर भिगोकर रखते हैं अब उसको 1,,2 पानी से धोकर कुकर में डालकर सीटी लगवा लेंगे दूसरी तरफ एक पेन गैस पर गर्म करेंगे उसमें घी डालेंगे घी गर्म होने पर बारीक कटा प्याज़ भूनेंगे प्याज़ हल्का गुलाबी होने पर उसमें टमाटर हरी मिर्च अदरक डाल देंगे अच्छे से 5 मिनट तक पका देंगे फिर उसमें हल्दी नमक मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से भूनेंगे अब इसमें दाल को ग्राइंड करके डाल लेंगे और अच्छे से घुमा देंगे अब उसमें इमली का पानी डालकर पकने देंगे 10 मिनट तक ।

  2. 2

    प्लेट में निकाल लेंगे तैयार है क्रिस्पी डोसा सांबर के साथ सर्व करे

  3. 3

    अब एक पन लेंगे उसमें घी गर्म करेंगे राई कड़ी पत्ता साबुत लाल मिर्च और सांबर मसाला डालकर इसका बगार सांबर में डाल देंगे तैयार है खट्टा सांबर ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonu.murjani407@gmail.com
पर
Bhopal
hii I'm Sonu murjani cooking is a most important part of my life
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes