छोले पनीर (chole paneer recipe in Hindi)

Kanchi Amarnani
Kanchi Amarnani @KanchiAmarnani01
शेयर कीजिए

सामग्री

1 धंटा
4 लोग
  1. 1 कपकाबुली चना
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1 कपटोमाटोप्यूरी
  4. 1 कपप्याज, बारीक कटी हुई
  5. 1 बड़ा चम्मचअदरक, कद्दूकस किया हुआ
  6. 11/2 चम्मच लहसुन, बारीक कटी हुई
  7. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  8. 2 बड़ा चम्मचहरा धनिया, कटा हुआ
  9. 3 बड़ा चम्मचतेल
  10. 4लौंग
  11. 4 टुकड़ेदालचीनी
  12. 1 टुकड़ाचक्रफूल
  13. 2तेजपत्ते
  14. 2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  16. 3छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  17. 1 बड़ा चम्मचछोला मसाला
  18. 2छोटे चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

1 धंटा
  1. 1

    दो कप पानी में काबुली चने रातभर भिगोकर रखें. या फिर 7-8 घंटों तक भिगोएं.
    - अगले दिन भिगोए हुए छोले को प्रेशर कूकर में दोगुना पानी डालकर 10 मिनट तक उबाल लें.
    - पनीर को छोटे टुकड़ो में कट लें.

  2. 2

    अब एक कड़ाही में 3 बड़े-चम्मच तेल गरम करें और इसमें तेज पत्ता, लौंग, दालचीनी और चक्रफूल डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
    - फिर इसमें बारीक कटी लहसुन, हरी मिर्च और अदरक डालें. अदरक को चलाते हुए पकाएं.
    - अब इसमें कद्दूकस किया हुआ प्याज़ डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
    - फिर इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और तेल छूटने तक पकाएं

  3. 3

    अब इसमें उबले हुए छोले डालें और ढककर सब्जी को धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकने दें.
    - इसके बाद इसमें पनीर डालें और 4 मिनट तक पकाएं. फिर धनियापत्ती डालकर गैस बंद कर दें.
    - छोले पनीर की सब्जी तैयार है.
    - छोले पनीर को स्वादिष्ट चावल या भटूरे के साथ परोसे

  4. 4

    छोले पनीर की ग्रेवी में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, छोले मसाला पाउडर और नमक डालकर मिलाएं.
    - मसाले डालकर ग्रेवी को 5 मिनट तक पकाएं. इसके बाद आधा कप पानी डालकर मिला लें. (आप अपने हिसाब से ग्रेवी में पानी की मात्रा बढ़ा सकते हैं.)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchi Amarnani
Kanchi Amarnani @KanchiAmarnani01
पर

कमैंट्स

Similar Recipes