सामग्री

40 मिनट
12 लोग
  1. 10 किलोकच्चा आम
  2. 500 ग्रामसौंफ
  3. 500 ग्राममेथी
  4. 400 ग्रामनमक
  5. 100 ग्रामहींग
  6. 300 ग्रामहल्दी
  7. 500 ग्रामलाल मिर्च
  8. 100 ग्रामकलौंजी
  9. 2किलो सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कच्चे आम को धोकर उसे कपड़े से अच्छी तरह पानी सूखा देगे फिर उन्हें काट कर एक बाल्टी में डालेंगे और उसमें आधा नमक डालकर 1 दिन ढक कर रखेंगे जिससे आम अपना पानी छोड़ देगा फिर कच्चे आम को निकाल कर दो दिन की धूप में रखेंगे

  2. 2

    सौंफ और मेथी को भूनकर दरदरा पीस एक बड़े बर्तन में डालेंगे ।साथ ही उसमें नमक, लाल मिर्च,हल्दी, हींग, कलौंजी को डालेगे और थोड़ा सरसों तेल डालेंगे और अच्छी तरह उसे हाथों से मिक्स करेंगे फिर मसाले में थोड़े थोड़े आम डालकर मिक्स करते जाएंगे

  3. 3

    और उसे एयरटाइट कंटेनर में भरेंगे ।एयरटाइट कंटेनर में बाकी बचा हुआ तेल भर देंगे जो अचार कोलौंग टाइम रोकने में मदद करेगा । लीजिए आम का अचार तैयार है ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes