सामग्री

  1. 2गड्डी हरी धनिया
  2. 1/2 किलोमीडियम आकार के आलू
  3. 7-8हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसारकाला नमक
  7. 2नींबू का रस
  8. 1/4 छोटा चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले धनिया को अच्छे से धोकर साफ कर लेते हैं और फिर उपर से थोड़ा हटा कर मोटा मोटा काट लेते हैं

  2. 2

    आलू को उबालकर छील लेते हैं और फिर इसके छोटे छोटे टुकडे काट लेते हैं।अब इसमें नमक हींग व काला नमक डालकर मिक्स कर लेते हैं और इसे कुछ देर के लिए रख देते हैं।

  3. 3

    अब कटी हुई धनिया को मिक्सी के जार में डाल देते हैं और साथ ही इसमें हरी मिर्च जीरा और एक छोटा टुकड़ा उबले आलू का डालकर इसे बारीक पीस लेते है

  4. 4

    अब इस मिश्रण को कटे हुए आलू में डाल देते हैं और साथ ही इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स कर लेते हैं।

  5. 5

    चटपटे धनिया के आलू तैयार है।इसे रोटी पराठे के साथ सर्व करें।

  6. 6

    नोट__धनिया की चटनी बनाते समय यदि इसमें एक टुकड़ा उबले आलू का डाल दे हो इससे चटनी चमकदार और चिकनी बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes