मीठे पीले चावल (meethe pile chawal recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#bp2022
#ws1
बसंत पंचमी के खास मौके पर हर घर में मीठे पीले चावल बनाए जाते हैं. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं.

मीठे पीले चावल (meethe pile chawal recipe in Hindi)

#bp2022
#ws1
बसंत पंचमी के खास मौके पर हर घर में मीठे पीले चावल बनाए जाते हैं. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1/2चम्मचकेसर (आधा कप दूध में भिगो दें)
  2. 2 कपबासमती चावल
  3. 14-15कटे हुए काजू
  4. 1/2 छोटी कटोरी नारियल का बूरा
  5. 10कटे हुए बादाम
  6. 10कटे हुए बादाम
  7. 8-10किशमिश
  8. 5-6पिसी इलायची
  9. 5लौंग
  10. 2 बड़ा चम्मचघी
  11. 3 कपपानी
  12. 3 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को साफ कर अच्छे से धो लें और एक घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
    - तय समय के बाद चावल का पानी निकालकर इसे एक प्लेट पर फैला दें.
    - मीडियम आंच पर एक प्रेशर कूकर में चावल, 3 कप पानी, केसर वाला दूध, एक बड़ा चम्मच घी और चीनी डालकर 2 सीटी लगाते हुए आंच बंद कर दें.
    - इसके बाद मीडियम आंच में एक कड़ाही में अब एक बड़ा चम्मच घी डालकर गरम करें.
    - जब घी गरम हो जाए तो इसमें लौंग, काजू, बादाम, इलायची पाउडर और नारियल डालकर मध्यम आंच पर हल्का फ्राई कर लें.

  2. 2

    फिर पके हुए चावल, किशमिश और पिसीइलायची कढ़ाई में डालकर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. इसे 1 मिनट तक चलाते हुए पकाकर आंच बंद करके 1 मिनट के लिए कड़ाही को ढक दें.
    - तैयार हैं मीठे पीले चावल.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes