मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#WD
यह रेसिपी मैने वूमेंस डे स्पेशल पर अपनी मा को डेडिकेट की है मेरी मां को मीठे चावल बहुत ही पसंद है इसीलिए आज मैंने मीठे चावल अपनी मां के लिये बनाए है

मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

#WD
यह रेसिपी मैने वूमेंस डे स्पेशल पर अपनी मा को डेडिकेट की है मेरी मां को मीठे चावल बहुत ही पसंद है इसीलिए आज मैंने मीठे चावल अपनी मां के लिये बनाए है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपचावल
  2. 2 चम्मचसूखा गोला(सूखा नारियल)कटा हुआ
  3. 3लौंग
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. 1/2 कपमिल्क
  7. 1 चुटकी पीला रंग
  8. 20,25किशमिश
  9. 10,15बादाम कटे हुए
  10. 6,7काजू कटे हुए
  11. 8,9पिस्ता कटे हुए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मीठे चावल बनाने के लिए चावल को 30 मिनट के लिए भिगी कर रख दे और पैन में पानी डाल कर चावल को 80% उबाल ले

  2. 2

    एक प्लेट में सभी मेवा को काट कर रखे

  3. 3

    पैन में देसी घी डालेलौंग,जीरा डाले

  4. 4

    कटी मेवा को देसी घी में हल्की आंच पर भून ले

  5. 5

    उबले चावल भी मिला दे और अच्छे से मिक्स करे

  6. 6

    चावल में अवशक्तानुसार चीनी मिला दे और हल्की आंच पर ढक कर पकाए

  7. 7

    एक बाउल में मिल्क ले मिल्क में चुटकी भर पीला रंग मिला दे

  8. 8

    मिल्क को चावल में मिला दे

  9. 9

    जब चावल मिल्क को सोक ले चावल पूरी तरह से पक जाए तो मीठे चावल तैयार है

  10. 10

    मीठे चावल तैयार है उसे हम एक प्लेट में डालेंगे और गर्म गर्म सर्व करेगे

  11. 11

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes