पालक मेथी,बैंगन का साग (भाजी)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ws1
इसे मैने लोहे की कराही में बनाया है ,ये साग आयरन से भरपूर है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है

पालक मेथी,बैंगन का साग (भाजी)

#ws1
इसे मैने लोहे की कराही में बनाया है ,ये साग आयरन से भरपूर है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 1 किलोपालक
  2. 1/2 किलोमेथी पत्ता
  3. 1टमाटर
  4. 1बैंगन
  5. 1 कटोरीसोया बारीक कटा
  6. 1हरा लहसुन
  7. 5हरी मिर्च
  8. 1छोटे साइज का प्याज़ बारीक कटा
  9. 1/2 टी स्पूनमेथी दाना
  10. 1 टेबल स्पूनऑयल सरसो
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनसब्जी मसाला
  14. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पालक और मेथी को साफ कर और अच्छे से धुले बारीक काट ले,बैंगन को भी छोटे टुकड़े में काट ले,लहसुन और हरी मिर्च,प्याज को भी बारीक काट ले

  2. 2

    गैस ऑन करे फ्लेम हाई रखे तेल डाले तेल गर्म हो जाय तो फ्लेम मीडियम करे और मेथी दाना डाले,मेथी दाना लाल हो जाय तब प्याज़ डाले और गोल्डन करे साथ ही लहसुन मिर्च भी डाल दे,अब बैंगन डाले उलट पलट करे और पालक डाल दे और जरूरत के हिसाब से नमक डाले ढक दे ।

  3. 3

    5 मिनट बाद टमाटर काट कर डाले और सभी मसाले डाल दे और ढक कर कुक करे

  4. 4

    बैंगन टमाटर गल जाए और पानी सुख जाय तो उसे स्पून से थोड़ा मैश करे अब गैस बंद करे साग तैयार है सर्व करने को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes